3 फ्रेंचाइजी जो दिल्ली प्रीमियर लीग के धाकड़ बल्लेबाज प्रियांश आर्य को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कर सकती हैं टारगेट

प्रियांश आर्य ने DPL 2024 में अद्भुत प्रदर्शन किया है।

3 Franchises That Can Target Delhi Premier League Batsman Priyansh Arya in IPL 2025 Mega Auction

DDCA द्वारा इस साल पहली बार दिल्ली प्रीमियर लीग (Delhi Premier Leauge 2024) की शुरुआत की, जिसमें प्रदेश के कई सारे युवा और अनुभवी खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस लीग का उद्देश्य प्रदेश की स्थानीय प्रतिभा को एक बड़ा मंच प्रदान करना है। इस लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में अच्छी कीमत पर खरीदा जा सकता है, जिसमें सबसे पहला नाम प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) का है।

बाएँ हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) पॉवरप्ले में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने बीच के ओवेरों में भी कमाल की बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 (DPL 2024) में कई बड़ी और तेजतर्रार पारियाँ खेली हैं। इसीलिए, उनका आईपीएल 2025 में बड़ी कीमत पर बिकना तय है।

पिछले सीजन  यूपी टी20 लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले समीर रिज़वी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.2 करोड़ रूपए में खरीदकर सबको चौंकाया था। लेकिन आईपीएल 2025 में प्रियांश आर्य का महँगा बिकना किसी के लिए चौंकाने वाला नहीं रहेगा, क्योंकि उन्होंने DPL 2024 में ऐसा कारनामा किया है कि मेगा ऑक्शन में वह बड़े आसानी से बिडिंग वॉर करा सकते हैं।

प्रियांश आर्य ने DPL 2024 में किया है अद्भुत प्रदर्शन

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ के 23 वर्षीय सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में अब तक अद्भुत प्रदर्शन किया है। उन्होंने 9 मैचों में 75.25 की औसत और 198.03 की शानदार स्ट्राइक रेट से 602 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। आर्य ने इस टूर्नामेंट में अब तक 42 छक्के और 49 चौके भी लगाए हैं।

3 Franchises That Can Target Delhi Premier League Batsman Priyansh Arya in IPL 2025 Mega Auction
South Delhi Superstarz Batsman Priyansh Arya (Delhi Premier Leauge 2024)

प्रियांश आर्य DPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में पहले स्थान पर और सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। बता दें कि, प्रियांश ने नॉर्थ दिल्ली के खिलाफ अपनी 120 रनों की पारी के बीच मनन भारद्वाज के एक ओवर में लगातार 6 छक्के भी लगाए थे। उस मुकाबले में आयुष बडोनी की कप्तानी वाली टीम साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ ने 308 रन बनाए थे, जो भारतीय टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा और पुरूष टी20 इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

3 फ्रेंचाइजी जो दिल्ली प्रीमियर लीग के प्रियांश आर्य को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कर सकती हैं टारगेट

3. दिल्ली कैपिटल्स

Delhi Capitals Can Target Delhi Premier League Batsman Priyansh Arya in IPL 2025 Mega Auction
Delhi Capitals Can Target Delhi Premier League Batsman Priyansh Arya in IPL 2025 Mega Auction

दिल्ली कैपिटल्स के सभी घरेलू मुकाबले अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाते हैं, जहाँ प्रियांश आर्य ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में अद्भुत बल्लेबाजी करके दिखाई है। पिछले सीजन उन्हें शुरुआत में एक अच्छे टॉप ऑर्डर बल्लेबाज की कमी खली थी, जो मैक्गर्क के आने के बाद थोड़ी-बहुत पूरी हुई थी। प्रियांश जैसे एक भारतीय टॉप ऑर्डर बैट्समैन के टीम में आने से कैपिटल्स को पॉवरप्ले में काफी फायदा मिलेगा।इसीलिए, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स बाएँ हाथ के इस बल्लेबाज को जरुर खरीदना चाहेगी।

2. पंजाब किंग्स

PBKS Can Target Delhi Premier League Batsman Priyansh Arya in IPL 2025 Mega Auction
PBKS Can Target Delhi Premier League Batsman Priyansh Arya in IPL 2025 Mega Auction

पंजाब किंग्स अब तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है, लेकिन वह अगले सीजन इस सूखे को जरुर समाप्त करना चाहेगी। बाएँ हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के संन्यास ले लेने के बाद किंग्स को अगले सीजन एक अछे भारतीय सलामी बल्लेबाज की आवश्यकता पड़ेगी। इसीलिए, वह प्रियांश आर्य पर दाँव लगा सकते हैं। यदि अगले सीजन फ्रेंचाइजी ने प्रभसिमरन सिंह को रिटेन रखा और प्रियांश को खरीदा, तो यह सलामी जोड़ी उनके लिए बड़ा धमाल मचा सकती है।

1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

RCB Can Target Delhi Premier League Batsman Priyansh Arya in IPL 2025 Mega Auction
RCB Can Target Delhi Premier League Batsman Priyansh Arya in IPL 2025 Mega Auction

रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सलामी बल्लेबाज एवं कप्तान फाफ डु प्लेसी को रिलीज कर सकती है। ऐसी स्थिति में विराट कोहली के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए एक अच्छे सलामी बल्लेबाज की आवश्यकता पड़ेगी। ऐसी स्थिति में, प्रियांश आर्य एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। हाल ही में युवा बल्लेबाज ने कोहली को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताते हुए आरसीबी की ओर से खेलने की इच्छा भी जताई थी।

जहाँ एक ओर, विराट कोहली थोड़ी धीमी शुरुआत करते हैं, तो वहीं दूसरी ओर आर्य ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इसीलिए, वह पॉवरप्ले में अपनी बल्लेबाजी से एक बड़ा प्रभाव छोड़ सकते हैं। प्रियांश एम. चिन्नास्वामी की पिच पर भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं, क्योंकि वह पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मददगार है। इसीलिए, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में प्रियांश आर्य को टारगेट कर सकती है।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More