Ranji Trophy: जम्मू कश्मीर और मेघालय (Jammu Kashmir vs Meghalaya) के बीच रणजी ट्रॉफी में गजब का मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में मेघालय की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 73 रनों पर ऑलआउट हो गई और उन्हें धराशाई करने वाले जम्मू कश्मीर के केवल दो खिलाड़ी रहे जिनके सामने मेघालय टीम के कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके।
Ranji Trophy: 2 गेंदबाज ही पूरी टीम के लिए रहे काफी

जम्मू कश्मीर ने मेघालय (Jammu Kashmir vs Meghalaya)के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले की पहली पारी में अपने 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन उनमें से असर सिर्फ 2 ने ही छोड़ा। मेघालय की बल्लेबाजी को धराशाई करने वाले जम्मू कश्मीर के वो 2 गेंदबाज आकिब नबी और आबिद मुश्ताक रहे जिन्होंने अपने कहर बरपाती गेंदबाजी से विपक्षी टीम के खिलाड़ियों की कमर तोड़ दी। दरअसल, इन दोनों खिलाड़ियों ने अकेले दम पर मेघालय की टीम को 73 रनों के मामूली स्कोर पर समेट दिया।
Ranji Trophy: पहली पारी में 73 रन पर मेघालय ऑल आउट

आकिब नबी और आबिद मुश्ताक के कहर बरपाती गेंदबाजी की बदौलत मेघालय की हालत ऐसी हो गई कि वो सिर्फ 73 रन पर ही ऑल आउट हो गई। बता दें कि, मेघालय की टीम की इस हालत की वजह जम्मू कश्मीर के वो दोनों गेंदबाज रहे, जिन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मेघालय की टीम के 5-5 खिलाड़ियों का शिकार किया। कहने का मतलब यह है कि इन दोनों गेंदबाजों ने ही मेघालय टीम के सभी 10 खिलाड़ियों को आउट कर दिया।
Ranji Trophy: एक ने 5वीं बार तो दूसरे ने 8वीं बार झटके 5 विकेट
बता दें कि, मध्यम गति के तेज गेंदबाज आकिब नबी ने पहली पारी में अपने 9 ओवर के स्पेल में सिर्फ 14 रन देकर मेघालय के 5 बल्लेबाजों को आउट किया और यह भी बता दें कि, उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5वीं बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। वहीं, स्पिनर आबिद मुश्ताक ने अपने 15.3 ओवर के स्पेल में 19 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। बता दें कि, आबिद का यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका 8वां 5 प्लस विकेट है।
Ranji Trophy: जम्मू कश्मीर को मिली बढ़त

मेघालय के 73 रन पर ऑलआउट होने के बाद जम्मू कश्मीर ने अपनी पहली पारी की दमदार शुरुआत की है। जम्मू कश्मीर की टीम को अब अपनी बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन करने की जरुरत होगी जिससे कि वह मेघालय की टीम पर ज्यादा से ज्यादा रनों की बढ़त हासिल कर सके। अब देखना ये है कि जम्मू कश्मीर की टीम खुद को मिली बढ़त को कितना बड़ा करती है। क्योंकि, जितने ज्यादा रन वो बनाएगी। उतने ही उसके पारी के अंतर से जीतने के चांस भी बढेंगे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।