Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के बीच नागपुर में पहला वनडे मैच खेला गया। इस पहले मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी खेले। उन्होंने नागपुर में खेले इस पहले वनडे मुकाबले में काफी शानदार गेंदबाजी की थी। अपने इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान को पीछे छोड़ दिया है।

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंग्लैंड की टीम के खिलाफ खेलते हुए काफी शानदार गेंदबाजी की। तब उन्होंने (Ravindra Jadeja) इंग्लैंड की टीम को 248 रनों के अंदर समेटने में भी काफी अहम भूमिका निभाई। इसके चलते हुए ही इस स्टार खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। जडेजा ने अब पूर्व भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान को पीछे छोड़ दिया है।
Ravindra Jadeja ने लिए 3 विकेट :-
इस पहले वनडे मैच में भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की फिरकी के सामने इंग्लैंड की बल्लेबाजी तास के पत्तों की तरह बिखर गई। इंग्लैंड के सभी बल्लेबाज उनकी गेंद को खेलने में लगातार असफल हो रहे थे।

जिसके चलते हुए उनको विकेट भी मिल रहे थे। इस मुकाबले में उन्होंने (Ravindra Jadeja) भारत के लिए सबसे अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्होंने अपने 9 ओवर के कोटे में मात्र 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उन्होंने मुकाबले में जो रुट, जैकब बेथल और आदिल रशीद का विकेट लिया।
जडेजा ने जहीर खान को पीछे छोड़ा :-
इस मैच के शुरू होने से पहले स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 597-597 विकेट थे।

लेकिन इस मुकाबले में जैसे ही जडेजा ने अपना पहला विकेट लिया तो इसके चलते उन्होंने जहीर खान को विकटों के मामले में पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा उन्होंने इस पहले वनडे मैच में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। इस समय वह 600 विकेट लेने वाले भारत के 5वें गेंदबाज भी बने हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के 5 सफल गेंदबाज :-
भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे सफल गेंदबाज पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले हैं। उन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों में मिलाकर कुल 953 विकेट लिए हैं। उनके बाद इस मामले में दूसरे नंबर पर आर अश्विन आते हैं। इस पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 765 विकेट लिए हैं। इसके बाद सूचि में तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह आते हैं। उन्होंने तीनों प्रारूपों में मिलाकर कुल 707 विकेट लिए हैं।

इसके बाद इस मामले में चौथे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का नाम आता है। उन्होंने टेस्ट और वनडे के फॉर्मेट को मिलाकर कुल 687 विकेट हासिल किए थे। वहीं अब रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस सूचि में 5वें नंबर पर आ गए हैं। क्यूंकि उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 600 विकेट ले लिए हैं। इस समय वह 36 साल के हो गए हैं। लेकिन अब भी उनकी फिटनेस काफी कमाल की है। जिसके चलते हुए अगर वह अपने इसी शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हैं तो कम से कम हरभजन सिंह को तो पीछे छोड़ ही सकते हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।