रिंकू सिंह अब क्रिकेट की दुनिया में चर्चित चैहरा बन चुके हैं। खासकर टी-20 क्रिकेट में अलीगढ़ के बल्लेबाज बीते दो सालों के अंदर सभी को अपने खेल का दिवाना बना दिया है। आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह का नाम दुनिया ने तब जाना जब उन्होंने एक ओवर में पांच छक्के जड़ दिए। इसके अलावा अब हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के साथ हो रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में रिंकू सिंह ने छक्का जड़ कर मैच को फिनिश किया। अब माना जा रहा है कि आने वाले दिनों वो ही भारतीय टीम के फिनिशर होंगे।
अगर बात करें रिंकू सिंह के व्यक्तिगत जीवन की तो बता दें कि इस युवा हौनहार खिलाड़ी ने अपने जीवन में काफी गरीबी देखी है। लेकिन आईपीएल 2023 में उनकी तूफानी बल्लेबाजी की वजह से उनकी जिंदगी बदल गई। ये ही कारण है कि अब वो भारतीय टीम से भी खेल कर सबको अपना दिवाना बना रहे हैं। आज के इस लेख में हम रिंकू सिंह की कमाई के बारे में जानेंगे। तो आइए जानते हैं कि आखिर उनकी नेट वर्थ कितनी है।
रिंकू सिंह की नेट वर्थ
अगर बात करें रिंकू सिंह के आईपीएल से कमाई के बारे में तो केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) के लिए वो एक मैच के 4.23 लाख रुपये की रकम लेते हैं। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के मूताबिक रिंकू सिंह सालाना 60 से 70 लाख रुपये तक की मोटी रकम कमा लेते हैं। वर्तमान समय में रिंकू सिंह की नेटवर्थ 6.12 करोड़ रुपये है।
1 Comment
Pingback: Will Rahul Dravid remain the coach of Team India or not?