ISSF विश्वकप फाइनल में अनीश ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, जानिए क्यों है ये खास
उन्होंने कतर के दोहा में आईएसएसएफ विश्वकप फाइनल 2023 में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में ब्रांज मेडल देश के नाम किया है।
युवा भारतीय निशानेबाज अनीश भानवाला ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने कतर के दोहा में आईएसएसएफ विश्वकप फाइनल 2023 में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में ब्रांज मेडल देश के नाम किया है। भारत के लिए यह आईएसएसएफ विश्वकप के फाइनल में अब तक भारत का पहले मेडल है। गौरतलब है कि अनीश भानवाला राष्ट्रमंडल खेलों में भी चैंपियन रहे थे और कतर के दोहा में उन्होंने फाइनल में तीसरे स्थान के लिए 35 में से 27 अंक लिए।
भारत समेत 21 साल के युवा निशानेबाज अनीश भानवाला के लिए ये साल काफी शानदार रहा है। अनीश ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में देश के लिए पहली बार मेडल तो हासिल किया ही, इसके अलावा एशियाई चैंपियनशिप में पहला सीनियर मेडल व पेरिस ओलंपिक कोटा स्थान भी हासिल किया है। फिलहाल अभी चैंपियनशिप के ब्रॉज मेडल जीता है। उनके अलावा जर्मनी के पीटर फ्लोरियान ने गोल्ड और दो बार ओलंपिक पदक विजेता चीन के लि युएहोंग दूसरे स्थान पर रहे।
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव के पास टी-20 में एक खास रिकॉर्ड बनाने का है शानदार मौका
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on