IND vs AUS: आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को शिकस्त देकर इसके खिताब को अपने नाम किया था। अब इसके बाद एक बार फिर 23 नवंबर से ये दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगी। इन दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापट्टनम में होगा। अब भारतीय टीम विश्वकप में मिली हार को भूलाकर इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने के मूड से मैदान पर उतरेगी। इस सीरीज के लिए टीम के सिनियर खिलाड़ी जैसे कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
चोटिल हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। इसके अलावा इस बार मैनेजमेंट ने ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और रवि बिश्ननोई जैसे गेंदबाजों को टीम में शामिल किया है। ये टीम पूरी तरह से युवा नजर आ रही है। अगले साल 2024 में होने वाले टी-20 विश्वकप की तैयारियों के लिहाज से मैनेजमेंट ने ये फैसला लिया है। ऐसे में भारतीय टीम की कोशिश पहले मुकाबले से ही विरोधियों में दबाव बनाने की होगी। आइए अब 23 नवंबर को विशाकापट्टनम मे होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया के टी-20 मैच की पिच रिपोर्ट के बारे में जानते हैं।
कैसा है विशाखापट्टनम की पिच का मिजाज?
इतिहास बताता कि विशाखापट्टनम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है। एक हिसाब से कह सकते हैं कि पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है। यहां पर बल्लेबाजों खूब चौके छक्के लगाते हैं। ऐसे में 23 नवंबर को होने वाले मैच में खूब रन बरस सकते हैं। इसके अलावा दोनों ही टीमों के पास ऐसे बल्लेबाज जो वर्तमान में इंटरनेशनल क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से अपनी धूम मचा रहे हैं। विशाखापट्टनम के मैदान पर अब कुल तीन टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दो बार और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने एक बार मुकाबले को अपने नाम किया है। ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है। अगर भारत करें भारतीय टीम की तो उसने तीन में दो मैचों में यहां जीत दर्ज की है।
ये है दोनों टीमों का स्क्वॉड
आस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शार्ट, स्टीव स्मीथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा
भारत का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार
6 Comments
Pingback: Shoaib Akhtar became a fan of PM Modi, said this big thing while praising him
Pingback: Ishaan broke this special record of Pant, equaled Dhoni
Pingback: Para Games included in Khelo India, Sports Minister gave information
Pingback: Why did Rinku Singh remember Dhoni, said this big thing after the match
Pingback: Suryakumar Yadav has a great opportunity to make a special record in T-20.
Pingback: Anish won bronze medal in ISSF World Cup final, know why this is special