इंडोनेशिया में चल रहे अंडर-17 फीफा विश्वकप में अर्जेंटीना की टीम ने वेनेजुएला को 5-0 शिकस्त दे दी है। अब अर्जेंटीना की टीम ने इसके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। क्वार्टर फाइनल में इस टीम का मुकाबला शुक्रवार को ब्राजील के खिलाफ होगा। अगर बात करें अर्जेंटीना बनाम वेनेजुएला के मुकाबले की तो इस मैच अर्जेंटीना के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। जलाक हारुपत स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम की तरफ से अगस्टिन फैबियन रूबर्टो ने दो, सैंटियागो लोपेज और क्लाउडियो एचेवेरी ने 1-1 गोल किया। इसके बाद वेनेजुएला की टीम की खिलाड़ी की एक गलती की वजह से अर्जेंटीना को एक गोल का फायदा हुआ।
अर्जेंटीना ने मैच के दूसरे हाफ में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। ये ही कारण था कि इस टीम ने मैच में कई मौकों को बनाया और उनमें से कुछ को भुनाया भी। 4 गोल के बाद इसके ठीक 8 मिनट में अर्जेंटीना की टीम ने वेनेजुएला की टीम पर एक और गोल दाग दिया। इसके बाद अर्जेंटीना की टीम ने मैच में अपना नियंत्रण बनाए रखा और विरोधी टीम को एक भी गोल नहीं मारने दिया। अंत में 5-0 के बड़े अंतर से अर्जेंटीना की इस युवा टीम ने जीत दर्ज की और अंडर-17 के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने एमपी के इस गांव को भारत का मिनी ब्राजील बताया, जानिए क्या है कारण
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on