हांलाकि भारत का राष्ट्रिय खेल हॉकी है, लेकिन यहां की हर गली हर मोहल्ले में क्रिकेट खेला जाता है। यही कारण है कि क्रिकेट इस देश का सबसे लोकप्रिय बनकर सामने आया है। हांलाकि बीते कुछ सालों से भारत अन्य खेल के क्षेत्रों में भी प्रगति कर रहा है। इसमें से ही एक ऐसा खेल है जो दुनिया में सबसे लोकप्रिय माना जाता है। जी हां, दरअसल हम फुटबॉल की बात कर रहे हैं। आज भारत में फुटबॉल देखने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसके अलावा वर्तमान में भारतीय फुटबॉल टीम भी अपने स्तर से उंचे खेल का प्रदर्शन कर रही है। स्टार फुटबॉलर सुनिल छेत्री की अगुवाई में भारतीय फुटबॉल टीम ने हाल में ही सैफ चैंपियनशिप में कुवैत को हराकर खिताब जीता था। इसी कड़ी में आज हम भारत के एक ऐसे गांव की बात करने जा रहे हैं, जहां पर अब फुटबॉल खिलाड़ियों की एक जमात खड़ी हो गई है।
इस गांव के बारे में पीएम मोदी भी ने भी अपने कार्यक्रम में बात कर चुके हैं। पीएम मोदी ने बताया कि जज वह मध्य प्रदेश के शहडोल गए तो इस दौरान उन्होंने एक लड़के से पूछा कि कहां से हो? पीएम के इस सवाल का जवाब देते हुए उस बच्चे ने कहा कि वो मिनी ब्राजील से है। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी को हिंदुस्तान के इस मिनी ब्राजील के बारे में पता चला।
पीएम मोदी ने इस गांव को बताया ‘मिनी ब्राजील’
मध्य प्रदेश को देश का सबसे चहिता राज्य माना जाता है। इसी राज्य के शहडोल जिले से करीब चरा किलोमिटर दूर एक गांव है। इस गांव का नाम विचारपुर है। आज इस गांव पूरे देश में मिनी ब्राजील के नाम से फेमस हो चुका है। इसके पीछे का कारण ये है कि यहां पर हर घर से एक न एक आदमी फुटबॉलर है। इस गांव को फुटबॉलर्स के लिए स्वर्ग माना जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मूताबिक इस गांव से अब तक 40 से ज्यादा फुटबॉलर्स निकले हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने नेशनल और स्टेट लेवल पर अपना खूब नाम कमाया है। अब ये गांव भविष्य के इंटरनेशनल खिलाड़ियों के तैयार करने में लगा हुआ है। यही कारण है कि पीएम मोदी ने भी अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ में इस गांव का जिक्र किया और इस गांव के साथ अपने अनुभव को जनता के साझा किया।
मध्य प्रदेश के शहडोल में फुटबॉल क्रांति नाम के एक कार्यक्रम ने यहां के युवाओं की जिंदगी बदल दी है। इसने न सिर्फ उन्हें नशे के चंगुल से बाहर निकाला है, बल्कि देश को कई प्रतिभावान खिलाड़ी भी दिए हैं। pic.twitter.com/AVSeAVcTs2
— Narendra Modi (@narendramodi) July 30, 2023
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी टीम में हुआ बहुत बड़ा फेरबदल
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on
1 Comment
Pingback: Argentina's big win over Venezuela in Under-17 FIFA World Cup, enters quarter-finals