आईसीसी विश्वकप 2023 में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। इसके बाद उनके देश में लगातार बाबर के टीम की जमकर निंदा की जा रही थी। पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस वहां की टीम और मैनेजमेंट में बदलाव को लेकर हल्ला बोल रहे थें। हांलाकि पहले ही वहां के कप्तान बाबर आजम को हटा दिया गया है। अब खबर आ रही है कि गेंदबाजी कोच के लिए भी वहां कोच बदले जा रहे हैं। ये हर दिन हो रहा है जब पाकिस्तान की क्रिकेट में एक के बाद एक बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पाकिस्तान की मंशा अब उसकी सारी कमजोरियों को दूर करने पर है।
उमर गुल और सईद अजमल बने गेंदबाजी कोच
अब नए फैसले के बाद पाकिस्तान में गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी दो पूर्व खिलाड़ियों को दी गई है। एक तरफ जहां उमर गुल को तेज और सईद अजमल को स्पिन गेंदबाजी का कोच बनाया गया है। इसके पीछे का कारण एक ये भी है कि पाकिस्तानी टीम को जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है। यही कारण है कि पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट अपनी सारी कमीयों को दूर करना चाहता है।
उमर गुल और सईद अजमल को पाकिस्तान टीम का गेंदबाजी कोच बनाना उनके क्रिकेट बोर्ड का एक बहुत बड़ा फैसला माना जा रहा है। जैसा कि पहले ही बता चुके हैं सईद अजमल को स्पिन और उमर गुल को तेज गेंदबाजी का कोच बनाया जा चुका है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इन दोनों गेदबाजी कोच का भी टेस्ट होगा। इससे पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी थी। उसके बाद टेस्ट मैच में शान मसूद और सफेद बॉल में तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को कप्तान बनाया गया है। अब बीते सोमवार के दिन पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए उनके स्क्वॉड का भी ऐलान कर दिया।
ये भी पढ़ें: विश्वकप फाइनल के बाद एक बार फिर भारत से भिड़ेगी ऑस्ट्रेलिया
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on
1 Comment
Pingback: PM Modi called this village of MP as India's mini Brazil, know the reason