आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला सूर्यकुामार यादव की अगुवाई में भारत ने अपने नाम किया। अब दूसरा मुकाबला 26 नवंबर को तिरुवंतपुरम में होने वाला है। पहले मैच के बाद भारतीय टीम की नजर इस मैच भी जीत पर होगी। पहले मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेली थी। इस मैच में उनके बल्ले से ताबड़तोड़ 80 रन निकले थे। इसके बाद अब सूर्यकुमार यादव के पास एक ऐसा मौका है, जिससे वो भारत के सबसे शानदार कप्तान बन सकते हैं।
SKY के पास है ये शानदार मौका
विश्वकप 2023 में हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद सूर्यकुमार यादव को प्लइंग इलेवन में शामिल किया गया था। हांलाकि इस विश्वकप में वो अपने स्तर का खेल नहीं दिखाया पाए थें। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले ही मुकाबले में 80 रन की पारी खेलने के बाद उन्होंने एक बार फिर से अपने आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है। बता दें कि इस वक्त सूर्यकुमार यादव टी-20 की रैंकिंग में टॉप-1 बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 42 गेंदों पर 80 रन निकले थे। इस फिफ्टी के साथ ही उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में लगातार तीन पचास बना दिए हैं। इसके बाद अब यदि सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में भी फिफ्टी लगा देते हैं तो ऐसे में वह पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे जिन्होंने चार मैचों में अर्धशतक लगाया हो।
सूर्यकुमार यादव के अलावा तीन मैचों में लगातार शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी शामिल हैं। यदि सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में अर्धशतक लगाते हैं तो ऐसे में वो इस लिस्ट में पहले स्थान पर आ जाएंगे।
ये भी पढ़ें: रिंकू सिंह को धोनी की क्यों आई याद, मैच के बाद कही ये बड़ी बात
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on