How will Rishabh Pant return to the ODI team? Chief Selector Ajit Agarkar told the plan
22 जुलाई, मंगलवार को बीसीसीई मुख्यालय में नए हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कई बड़े सवालों के जवाब दिए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगरकर ने यह बताया कि, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को वनडे टीम में वापस लाने को लेकर उनकी क्या योजना है।
गौरतलब हो कि, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 31 दिसम्बर 2022 को अपने होमटाउन रूड़की जाते समय कार दुर्घटना में चोटिल होने के बाद से लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे। हालाँकि, उन्होंने आईपीएल 2024 में शानदार वापसी की और अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे।
पंत के इस प्रदर्शन और बड़े मैचों में उनके पिछले अनुभव को देखते हुए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी भारतीय टीम में शामिल किया गया। उस टूर्नामेंट में उन्होंने नंबर 3 पर भी बल्लेबाजी की थी, जहाँ उन्होंने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन भी किया था।
भारत को टी20 वर्ल्ड कप चैम्पियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद अब पंत वनडे में वापसी के लिए बेकरार होंगे। हालाँकि, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने उनकी वनडे टीम में वापसी के लिए एक अलग ही योजना तैयार कर रखी है।
ऋषभ पंत की कैसे होगी वनडे टीम में वापसी? अजीत अगरकर ने बताई योजना
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वनडे टीम में वापसी की योजनाओं को लेकर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने खुलकर जवाब दिया। उनके अनुसार, चोट से उबरने के बाद किसी भी खिलाड़ी को अचानक से वर्कलोड देना सही विकल्प नहीं है। इसी के चलते, वह उन पर कोई बोझ नहीं देना चाहते हैं और धीरे-धीरे उनकी वापसी कराना चाहते हैं।
अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंत की वनडे टीम में वापसी को लेकर कहा, “ऋषभ पंत लंबे समय से टीम से बाहर थे, इसीलिए हम उन्हें बिना किसी बोझ के वापस लाना चाहते हैं। कोई खिलाड़ी जो लंबे समय बाद टीम से वापस आया है, उसे धीरे- धीरे टीम में वापस लाने की जरुरत है।”
गौरतलब हो कि, श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में ऋषभ पंत और केएल राहुल को विकेटकीपर के रोप्प में भारतीय टीम में शामिल किया गया है। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि, दोनों खिलाड़ी वनडे टीम में अपनी जगह पक्की कर पाते हैं या नहीं! या फिर पंत को वनडे खेलने के लिए थोडा इंतजार करना पड़ेगा।