Fastest Century In LPL
Fastest Century In LPL: लंका प्रीमियर लीग की शुरुआत 1 जुलाई को कैंडी फाल्कन्स और दांबुला सिक्सर्स के बीच हुए मुकाबले से हुई थी। पूरे टूर्नामेंट में लगभग सभी टीमों ने अपनी प्रतिभा को उजागर किया। LPL के अलावा अन्य टूर्नामेंटो में जैसे बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी रहते हैं उसी प्रकार इस टूर्नामेंट में भी बल्लेबाज गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हैं।
लंका प्रीमियर लीग 2024 के चौथे ही मुकाबले में दांबुला सिक्सर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल परेरा ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए जाफना किंग्स के गेंदबाजों की धज्जिया उड़ाते हुए टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक जड़ कर इतिहास रच दिया। इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं लंका प्रीमियर लीग में उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिनके नाम LPL टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
Fastest Century In LPL:राइली रूसो
लंका प्रीमियर लीग 2024 कोलंबो स्ट्राइकर और जाफना किंग्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। जिस मुकाबले में जाफना की तरफ से टीम नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरें राइली रूसो ने आते ही गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी और तूफानी अंदाज में LPL इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया। रूसो ने 44 गेंदों पर 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 108 रन बनाए।
Fastest Century In LPL: कुशल परेरा
लंका प्रीमियर लीग में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड इससे पहले श्री लंका के खिलाड़ी कुशल परेरा के नाम था। जिन्होंने ने जाफना किंग्स और दांबुला सिक्सर्स के बीच हुए मुकाबले में मात्र 50 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया। अपनी 102 रनों की नाबाद पारी में उन्होंने 10 चौके और 5 गगनचुंबी छक्का लगाए। कुशल परेरा लंका प्रीमियर लीग में दांबुला सिक्सर्स के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं।
Fastest Century In LPL: राइली रूसो
लंका प्रीमियम लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में जाफना किंग्स के लिए खेलते हुए रूसो ने केवल 53 गेंदों पर शतक ठोक दिया और LPL में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गये हैं।
लंका प्रीमियर लीग फाइनल मुकाबला जाफना किंग्स और गैले टाइटन्स के बीच हुआ, इस रोमांचक मुकाबले में रूसो ने आक्रामक तेवर में बल्लेबाजी करते हुए 9 चौके और 7 लंबे लंबे छक्के लगाए और इस टूर्नामेंट में शानदार शतक लगाकर अपनी टीम जाफना किंग्स को LPL 2024 का चैंपियन बनाया।
Fastest Century In LPL: बाबर आजम
पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी बाबर आजम का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। लंका प्रीमियर लीग के पिछले संस्करण के दसवें मुकाबले में बाबर ने कोलंबो स्ट्राइकर के लिए खेलते हुए ये कारनामा किया था।
कोलंबो स्ट्राइकर और गैले टाइटन्स के बीच हुए मुकाबले में बाबर आजम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 57 गेंदों पर ही अपना शतक जड़ दिया। इस पारी के दौरान बाबर आजम ने 8 चौके और 5 छक्के लगाए थे।
Fastest Century In LPL: लौरी इवांस
लौरी इवांस लंका प्रीमियर लीग 2020 संस्करण में कोलंबो किंग्स के लिए खेलते हुए जाफना स्टेलियंस के खिलाफ 60 गेंदों पर शतक जड़ा था। अपनी इस पारी में उन्होंने 65 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए थे, जिसमे 9 चौके और 5 छक्के शामिल थे। किंग्स ने इस मुकाबले को 6 रनों से अपने नाम किया था।
Fastest Century In LPL: LPL Final पर एक नजर
लंका प्रीमियर लीग 2024 का आगाज और अंजाम दोनों ही शानदार रहा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दो जबरजस्त टीमों के बीच खेला गया। जाफना किंग्स और गैले टाइटन्स के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में रूसो की आक्रामक बल्लेबाजी की वजह से जाफना किंग्स ने इस मुकाबले को 9 विकेटो से जीत दर्ज की।
इस मुकाबले में गैले टाइटन के दिए गए 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रूसो और विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल मेंडिस की जबरजस्त बल्लेबाजी की वजह से LPL 2024 का खिताब जाफना किंग्स के नाम कर दिया।
इस मैच में रूसो ने 53 गेंदों पर नाबाद 102 रन बनाए और LPL टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गये हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर श्रीलंकाई बल्लेबाज कुशल परेरा का नाम दर्ज है।
यह भी पढ़ें:-MLC: सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने किया MI न्यूयार्क पर फतह,कोरी एंडरसन और कमिंस रहें जीत के हीरो
2 Comments
Pingback: World Test Championship: वो 5 बल्लेबाज जिनके नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा है शतक, भारतीय दिग्गज भी
Pingback: Top Scorer Major Cricket League:क्विंटन डी कॉक का देखो अंदाज