Tuesday, July 15

Top Scorer Major Cricket League

Top Scorer Major Cricket League: T20 वर्ल्ड कप में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि काक अलग ही मूड में नजर आए।

मेजर क्रिकेट लीग के 18वें मुकाबले में उन्होंने न केवल टीम को आक्रामक बल्लेबाजी करके संभाला बल्कि अपना अर्धशतक भी पूरा किया। उन्होंने इस मैच में 187.87 की स्ट्राइक रेट से रन बनाएं क्विंटन डि काक ने 28 गेंद पर 7 चौक और दो लंबे-लंबे छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया।

उन्होंने टीम के लिए 33 गेंद पर 8 चौके और तीन चौके की मदद से सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। डैलस के ग्रैंड प्रियरी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Top Scorer Major Cricket League: क्विंटन डि काक का बेखौफ अंदाज

मेजर क्रिकेट लीग के 18वें मुकाबले में सिएटल ओकोर्स और सेन फ्रांसिस्को के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में फ्रांसिस्को ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और विपक्षी टीम सिएटल को बल्लेबाजी का आमंत्रित दिया।

                 Top Scorer Major Cricket League

इस मैच में t20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले अफ्रीका के मूल के खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक का बल्ला एक बार फिर से जमकर बोला। सामने वाले टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और अपने टीम को एक मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया।

उन्होंने 46 गेंद पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 51 रन की बेखौफ पारी खेली  और अपनी टीम को जीत दिलाई। यह उनका मौजूदा सीजन में अब तक का दूसरा अर्थशतक है और फैंस को उम्मीद है कि आगे भी क्विंटन डिकॉक अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करते रहेंगे।

Top Scorer Major Cricket League: टॉप 10 की स्कोरर लिस्ट में शामिल हुए डिकॉक

                      Top Scorer Major Cricket League

मेजर लीग में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाले क्विंटन डिकॉक मौजूदा सीजन के टॉप 10 स्कोर की लिस्ट में जगह बना ली है उन्होंने 6 मैचों में 123.07 की स्ट्राइक रेट से कुल 144 रन बनाएं हैं।

वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के जमाए हैं। टॉप स्कोरर की लिस्ट में सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस 264 रनों के साथ टॉप पर हैं।

मेजर क्रिकेट लीग 2024 के 18वें मुकाबले में सेंट फ्रांसीसी को यूनिकॉर्न और सिएटल रिकॉर्ड्स से कड़ा मुकाबला देखने को मिला इस मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया सिएटल की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए एक बार फिर से क्विंटन डि काक का बल्ला जमकर बोला।

यह भी पढ़ें:- Fastest Century In LPL: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने लंका प्रीमियर लीग में जड़े हैं सबसे तेज शतक

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version