Rohit Sharma-Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच इस समय 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। लेकिन भारत के दोनों दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। क्यूंकि इन दोनों ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। इसके बाद अब ये दोनों खिलाड़ी सिर्फ वनडे मैच खेलते दिखाई देंगे। जबकि भारतीय फैंस रोहित और विराट कोहली को मैदान पर वापस देखने के लिए काफी बेकरार हैं। वहीं इस बीच BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने रोहित और कोहली के वनडे फॉर्मेट में भविष्य पर बड़ा खुलासा किया है।
इस दौरान BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए बताया है कि, “मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं। इस समय हम रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी महसूस कर रहे हैं। लेकिन अपने संन्यास का फैसला रोहित और कोहली ने खुद लिया था। इसके अलावा यह BCCI की पॉलिसी भी रही है कि हम कभी किसी खिलाड़ी को रिटायरमेंट लेने के लिए मजबूर नहीं करते हैं। यह पूरी तरह से खुद उनका ही फैसला होता है।”
रोहित-विराट को लेकर बोले राजीव शुक्ला :-

BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसी के साथ यह भी कहा है कि बोर्ड समेत पूरा देश उन्हें हमेशा महान खिलाड़ी का दर्जा देगा। इस बीच सबसे अच्छी बात यह है कि रोहित और विराट ने वनडे क्रिकेट से रिटायर नहीं लिया है। तभी तो अब उनकी इन बातों से भारतीय फैंस की उम्मीद भी काफी बढ़ गई है कि रोहित और विराट 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
भारत के लिए कब तक खेलते दिखाई दे सकते हैं रोहित-विराट :-
भारत की तरफ से रोहित शर्मा और विराट कोहली सिर्फ वनडे मैच खेलते नजर आएंगे। इसके अलावा अगले महीने अगस्त 2025 में भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाली थी। वहां पर उनको 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी। लेकिन अब इस दौरे को अगले साल के लिए टाल दिया गया है।

अब ऐसे में भारतीय टीम की अगली ODI सीरीज अक्टूबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली है। तब इन दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। उस समय यह वनडे सीरीज 19-25 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं तब इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।