भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। यह सीरीज न केवल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत करेगी, बल्कि टीम इंडिया के एक नए युग की भी शुरुआत मानी जा रही है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अब शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। इसी बीच एक रिपोर्ट सामने आई है कि, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के स्पेशल रिक्वेस्ट पर टीम इंडिया के एक अहम सदस्य की वापसी होने जा रही है।
टीम इंडिया में वापसी करेंगे फील्डिंग कोच टी दिलीप
इस दौरे से पहले एक अहम खबर यह भी है कि भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच टी दिलीप की एक बार फिर टीम में वापसी हो रही है। दरअसल, रोहित शर्मा ने खुद हेड कोच गौतम गंभीर से टी दिलीप को एक साल का एक्सटेंशन देने की सिफारिश की थी। इसके बाद BCCI ने इस प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी।
शुरुआत में बीसीसीआई की योजना एक विदेशी कोच को लाने की थी और इसके लिए रयान टेन डोशेट को फील्डिंग कोच के तौर पर शामिल करने की चर्चा भी थी। लेकिन समय पर कोई उपयुक्त विकल्प न मिलने के चलतेबोर्ड को टी दिलीप की वापसी पर सहमत होना पड़ा। अब डोशेट गौतम गंभीर के सहायक कोच के रूप में अपनी भूमिका निभाते रहेंगे।
दिलीप की कोचिंग स्टाइल रही है पॉपुलर
टी दिलीप ने अपने पिछले कार्यकाल में खिलाड़ियों के बीच फील्डिंग को लेकर एक सकारात्मक और प्रेरणादायक माहौल तैयार किया था। उन्होंने हर मैच के बाद ‘बेस्ट फील्डर’ को मेडल देने की परंपरा शुरू की थी, जिसे टीम में काफी सराहा गया। इसके अलावा, मैच समाप्त होने के बाद उन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों को मेडल देने के लिए भी बुलाया था, जिससे टीम में उत्साह का माहौल बनता था।
टीम इंडिया के सामने नई शुरुआत की चुनौती
रोहित और विराट के संन्यास के बाद टीम इंडिया एक बदलाव के दौर से गुजर रही है। नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में भारत पहली बार टेस्ट सीरीज खेलेगा। ऐसे में कोचिंग स्टाफ का अनुभव और खिलाड़ियों की फॉर्म, दोनों ही इस बदलाव को सहज बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
टी दिलीप जैसे अनुभवी कोच की वापसी से टीम को फील्डिंग के क्षेत्र में मजबूती मिल सकती है, जो इंग्लैंड जैसी कठिन परिस्थितियों में जीत के लिए बेहद ज़रूरी होगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।