आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस (MI) को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के तीन अहम विदेशी खिलाड़ियों ने नेशनल ड्यूटी के लिए फ्रेंचाइज़ी को अलविदा कह दिया है। इन खिलाड़ियों की विदाई ऐसे समय हुई है, जब मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की तैयारी में जुटी हुई है और टीम को मजबूती की सख्त ज़रूरत है।
राष्ट्रीय टीम के लिए रवाना हुए तीनों विदेशी खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन अलग-अलग मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रयान रिकेल्टन, कॉर्बिन बॉश और विल जैक्स नेशनल ड्यूटी के चलते वापस अपने देश लौट गए हैं। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के रयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। वहीं इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज विल जैक्स वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 मई से शुरू होने वाली वनडे और टी20 सीरीज़ के लिए इंग्लिश टीम से जुड़ने जा रहे हैं।
हेड कोच महेला जयवर्धने ने दी भावुक विदाई
मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जिसमें हेड कोच महेला जयवर्धने तीनों खिलाड़ियों को भावुक विदाई देते नजर आए। उन्होंने कहा कि रिकेल्टन और बॉश ने इस सीजन में शानदार योगदान दिया और उन्हें राष्ट्रीय टीम के लिए शुभकामनाएं दीं।
जयवर्धने ने कहा, “रयान और बॉश, आप लोगों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टेस्ट चैंपियनशिप के लिए आपको शुभकामनाएं। हम आपको मिस करेंगे।”
इसके अलावा, विल जैक्स के लिए जयवर्धने ने कहा, “नेशनल ड्यूटी के लिए वापस जाना हमेशा गर्व की बात होती है। हमे गर्व है कि आपको कॉल मिला। अपना वही रवैया बनाए रखना, टीम को आपकी कमी खलेगी।”
एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी मुंबई इंडियंस
आईपीएल 2025 के सभी लीग मुकाबले समाप्त हो चुके हैं और प्लेऑफ मुकाबलों की शुरुआत 29 मई से होने वाली है। मुंबई इंडियंस ने चौथे स्थान पर रहकर लीग स्टेज समाप्त किया है, जिसके चलते वह तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम यानी गुजरात टाइटंस के साथ एलिमिनेटर मुकाबले में भिड़ेगी। यह मुकाबला 30 मई को मुल्लांपुर के न्यू पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा।
टीम कॉम्बिनेशन पर पड़ेगा असर
तीनों विदेशी खिलाड़ियों के जाने से मुंबई इंडियंस के टीम कॉम्बिनेशन पर सीधा असर पड़ेगा। खासकर, बल्लेबाजी और गेंदबाजी में जो वैराइटी इन खिलाड़ियों से मिल रही थी, वह अब टीम को नहीं मिलेगी। रयान रिकेल्टन ने पूरे सीजन में मुंबई के लिए टॉप ऑर्डर में आक्रामक बल्लेबाजी की, जबकि बॉश ने ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए कई अच्छे ओवर फेंके और निचले क्रम में तेजी से कुछ रन भी बनाए। वहीं, विल जैक्स ने मिडिल ऑर्डर में संतुलन बनाए रखा।
अब टीम को बचे खिलाड़ियों के साथ रणनीति बनानी होगी। एलिमिनेटर जैसे नॉकआउट मुकाबलों में हर एक खिलाड़ी का योगदान अहम होता है और ऐसे में इन तीनों की गैरमौजूदगी टीम के लिए चुनौती बन सकती है।
अब देखना होगा कि मुंबई इंडियंस बिना इन तीनों सितारों के अपने एलिमिनेटर मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करती है और बाकी खिलाड़ी टीम को आगे ले जाने में सफल हो पाते हैं या नहीं!
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।