इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 17वें सीजन में आज मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच 55वां मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े में होने वाला है। इससे पहले ये दोनों टीमें सिर्फ एक बार ही आमने-सामने आई हैं। ऐसे में ये आईपीएल 2024 में दूसरी बार होगा जब ये दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ दो-दो हाथ करते हुए दिखाई देंगी। इसके अलावा रोहित शर्मा के लिए भी आज का मैच बेहद खास होने वाला है। मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आज वानखेड़े के मैदान पर उतरते ही इतिहास रचने वाले हैं। ये वो रिकॉर्ड है जिसे आईपीएल इतिहास में कोई अन्य बल्लेबाज नहीं बना पाया है।
वानखेड़े में ये रिकॉर्ड बनाएंगे रोहित
गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 254 मुकाबले खेले हैं। आज के मैच में वो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनके करियर का 255वां मुकाबला खेलेंगे। इसके अलावा जब वो बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे तो वो उनके आईपीएल करियर की 250वीं पारी होगी और ये ही रोहित शर्मा का रिकॉर्ड होगा। दरअसल, अभी तक आईपीएल में किसी भी बल्लेबाज ने 250 पारी नहीं खेली हैं। ऐसे में रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज बनेंगे जो कि इस रिकॉर्ड को बनाएंगे। रोहित के लिए ये आईपीएल में बतौर ओपनर 100वीं पारी होगी।
IPL में सबसे ज्यादा पारी खेलने वाले बल्लेबाज
- रोहित शर्मा – 249 पारी
- विराट कोहली – 240 पारी
- दिनेश कार्तिक – 230 पारी
- एमएस धोनी – 227 पारी
- शिखर धवन – 221 पारी
मुंबई के पूर्व कप्तान में वर्तमान में ओपनर बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले रोहित शर्मा ने आईपीएल के 254 मैचों में 29.71 की औसत के साथ कुल 6537 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित का स्ट्राइक रेट 131.08 का रहा है। आईपीएल में रोहित शर्मा के बल्ले से कुल 42 अर्धशतक और 2 शतक निलके हैं। गौरतलब है कि रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार ट्रॉफी को अपने नाम किया है।
ये भी पढ़ें: वानखेड़े में टॉस का कितना रहेगा रोल, जानिए पिच का कैसा होगा मिजाज
1 Comment
Pingback: Indian batsmen shine in IPL 2024, 5 Indian batsmen in Orange Cap list