इस साल पेरिस ओलंपिक का आयोजन होने वाला है। ये जूलाई महीने से अगस्त तक फ्रांस में खेला जाएगा। फ्रांस में होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए भारत के कई एथलीट हिस्सा लेने वाले हैं। इस दौरान इन भारतीय एथलीट्स के पास अच्छा प्रदर्शन कर देश की झोली में मेडल डालने का सुनहरा मौका है। अब भारतीय एथलीट और उसके फैंस के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल, 6 मई सोमवार को भारतीय एथलीट की शानदार शुरुआत रही है। भारत के पुरुष और महिला रिले टीम पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना स्थान सुरक्षित करने में कामयाब रहे। भारत की इन दोनों टीमों ने बहामास में खेले गए विश्व रिले प्रतियोगित में क्वालीफिकेशन के दूसरे दौर में जगह बना ली है।

भारत की दोनों टीमों ने किया कमाल का प्रदर्शन

मेंस टीम 4×400 मीटर रिले में अपने सीजन का सर्वश्रेष्ठ समय निकालते हुए दूसरी स्थान पर रही। इस हिसाब से टीम ने समर ओलंपिक खेलों में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। जो कि पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिहाज से एक बहुत बड़ी खबर है। इस दौरान दूसरे दौर में टीम के एथलीट्स में बदलाव देखने को मिला। जिसमें ओरोकिया राजीव ने घायल रमेश की जगह ली। टीम में अन्य सदस्य के रूप में मुहम्मद अनस याहिया, मुहम्मद अजमल और अमोज जैकब शामिल थें। कुल मिलाकर  टीम ने 3:03:23 सेकेंड का समय लिया और यूएस के बाद दूसरे स्थान पर रहने का गौरव हासिल किया।

अगर बात करें महिला टीम की तो भारत के लिए रूपल, ज्योतिका श्री दांडी, पूवम्मा राजू और सुभा वेंकटेशन ने जिम्मेदारी के साथ शानदार प्रदर्शन किया। एक तरफ रूपल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन बाद में ज्योतिका ने अपनी दौड़ से 51.36 सेकेंड का समय लेकर भारत को दूसरे स्थान पर पहुंचाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में होगा बड़ा बदलाव, फ्रांस के राष्ट्रपति ने दिया बड़ा बयान

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version