Saturday, July 12

आईपीएल (IPL) 2024 के 17वें सीजन में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में 30वां मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। आज के मैच के दो अंक इन दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे। बता दें ये मैच बैंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy) में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टॉस शाम 7 बजे होगा, जबकि 07:30 बजे मुकाबला शुरु हो जाएगा। इसी कड़ी में आइए अब आज के मैच की पिच पर भी बात कर लेते हैं।

पिच रिपोर्ट

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम का इतिहास बताता है कि यहां पर बल्लेबाज खूब रन बनाते हैं। यहां की पिच काफी सपाट होती है। यही कारण है कि ये मैदान बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होता है। अगर बात करें इस सीजन की अब तक एम. चिन्नास्वामी स्टिडमय में कुल तीन मुकाबले हो चुके हैं। माना जा रहा है कि बल्लेबाजों के अलावा स्पिनर्स को यहां पर कुछ हद तक मदद मिल सकती है। लेकिन ज्यादातर तेज गेंदबाज यहां पर संघर्ष करते हुए दिखाई देंगे। हांलाकि बल्लेबाज भी यदि पहले से ही बड़े शॉट खेलने की कोशिश करेगा तो उसके लिए भी दिक्कत हो सकती है। यदि इस पिच में जो भी बल्लेबाज पहले धीरे से बल्लेबाजी करेगा तो बाद में उसके लिए बड़ा स्कोर बनाना आसान हो जाएगा।

अंक तालिका में RCB और SRH का कुछ ऐसा है हाल

मौजूदा वक्त में आरसीबी और एसआरएच की अंक तालिका में कुछ हद तक अंतर देखने को मिल रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक कुल 5 मैच खेलकर तीन जीते हैं और 6 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। दूसरी तरफ इस साल आरसीबी  की हालत काफी खराब नजर आ रही है। इस टीम ने अपने 6 मुकाबलों में से अबतक सिर्फ 1 ही मैच जीता है। यही कारण है कि खराब रन रेट की वजह से उसके पास सिर्फ एक अंक है। इस वक्त रॉयल चैलेंजर्स की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है।

ये भी पढ़ें: हार्दिक एक्टिंग कर रहा था- MI के कप्तान पर केविन पीटरसन के कसा ये तंज

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

1 Comment

  1. Pingback: IPL Records: Do you know which team's batsmen have scored the most centuries so far?

Leave A Reply

Exit mobile version