SA vs NZ: साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच 10 फरवरी को लाहौर में ट्राई सीरीज का मुकाबला खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका की टीम ने 304 रन बनाए थे। उसके बाद जब वह अपने स्कोर को डिफेंड करने उतरी तो उस वक्त क्रिकेट के मैदान पर जो हुआ वह हैरतअंगेज था। इस आर्टिकल में हम आपको साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में हुई अजीबो-गरीब घटना के बारे में बताएंगे।
SA vs NZ: मैदान पर फील्डिंग करते दिखे कोच वांडिले ग्वावु

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 304 रन बनाए। जवाब में जब वो इस स्कोर को डिफेंड करने उतरी तो उस वक्त मैदान पर जो दिखा वो हैरान कर देने वाला रहा। दरअसल, साउथ अफ्रीका के फील्डिंग कोच वांडिले ग्वावु अफ्रीकी खिलाड़ी की जगह स्वयं ही मैदान पर फील्डिंग करते हुए दिखे। साउथ अफ्रीका की टीम से जुड़ी ये कोई पहली घटना नहीं है। बता दें कि, इससे पहले भी अफ्रीकी टीम के बैटिंग कोच मैदान पर टीम के लिए फील्डिंग कर चुके हैं।
SA vs NZ: साउथ अफ्रीका के साथ पहले भी हो चुका है इस तरह की घटना
क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल जरूर या रहा होगा कि आखिर साउथ अफ्रीका के साथ ही ऐसी घटनाएं क्यों हो रही है। काभी उसके बैटिंग कोच तो कभी फील्डिंग कोच को खिलाड़ी के बदले मैदान पर फील्डिंग करने के लिए उतरना पड़ता है।
बता दें कि, ये दोनों अलग-अलग घटना है कहने का मतलब यह कि दो अलग-अलग समय पर दो अलग मुकाबलों में ये घटनाएं हुई हैं। सबसे पहले बात फील्डिंग कोच के मैदान पर उतरकर खिलाड़ी की जगह लेने की कर लेते हैं। ऐसा लाहौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में तब हुआ जब साउथ अफ्रीका को मैदान पर फील्डिंग करने के लिए खिलाड़ी ही कम पड़ गए।
SA vs NZ: साउथ अफ्रीका के लिए मैदान पर उतरे फील्डिंग कोच

दरअसल, साउथ अफ्रीका के कई सारे खिलाड़ी SA20 में खेल रहें थे जिसके चलते वह टीम के साथ पाकिस्तान दौरे पर नहीं या सके। जिसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम सिर्फ 12 खिलाड़ियों को ही लेकर पाकिस्तान पहुँच गई। उसमें भी 6 खिलाड़ी बिल्कुल नए थे। ऐसे में न्यूजीलैंड की इनिंग के 37वें ओवर के दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी जब कम पड़े तो फील्डिंग कोच वांडिले ग्वावु को मैदान पर आना पड़ा। उन्हें फील्डिंग करते हुए जब फैंस ने देखा तो उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जो कि वायरल हो गई।
जब बैटिंग कोच को फील्डिंग के लिए उतरना पड़ा मैदान पर
अब लाहौर में तो खिलाड़ी की कमी के चलते फील्डिंग कोच को मैदान पर उतरना पड़ा लेकिन इससे पहले अक्टूबर 2024 में जब साउथ अफ्रीका की टीम आयरलैंड के खिलाफ UAE में मैच खेल रही थी तो तेज गर्मी से खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ने लगी थी। जिसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम के बैटिंग कोच जेपी ड्यूमनी को मैदान पर उतरना पड़ा। इन दोनों घटनाओं की सबसे खास बात यह रही है कि जब भी ऐसा हुआ है साउथ अफ्रीका की टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।