SA20 League: इस समय साउथ अफ्रीका टी-20 लीग (SA20 League) के प्लेऑफ राउंड की शुरुआत होने जा रही है। इससे पहले आइए जानते है कि इस बार प्लेऑफ में किन 4 टीमों ने क्वालीफाई किया है। इस समय साउथ अफ्रीका टी-20 लीग SA20 काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। क्यूंकि इसके सभी लीग मैच अब समाप्त हो चुके हैं।

इसके बाद अब (SA20 League) आगामी 4 फरवरी से इस लीग के प्लेऑफ के मैच खेले जाने वाले हैं। तो चलिए उससे पहले जानते है उन चार टीमों के बारे में जिन्होंने इस (SA20 League) लीग के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं इस बार हम आपको बताने जा रहे है कि इस बार किस टीम का मुकाबला किस टीम के साथ होने वाला है।
SA20 League इस बार प्लेऑफ में पहुंची है ये चार टीमें :-

साउथ अफ्रीका टी-20 लीग (SA20 League) में कुल 6 टीमें खेल रही हैं। वहीं इसके सभी लीग मैच खेले जा चुके हैं। इसके बाद अब SA20 लीग (SA20 League) की चारों क्वालीफायर टीम मिल गई हैं। इस बार सनराइजर्स ईस्टर्न केप, जोबर्ग सुपर किंग्स, पर्ल रॉयल्स और एमआई केपटाउन ने इसके टॉप-4 में अपनी जगह बनाई है। इसके अलावा प्रिटोरिया कैपिटल्स और डरबन सुपर जायंट्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। इस बार एमआई केपटाउन ने टेबल टॉपर रहते हुए लीग स्टेज को समाप्त किया है।
कब किन टीमों के बीच खेले जाएंगे मुकाबले :-

इस बार SA20 लीग (SA20 League) के प्लेऑफ राउंड की शुरुआत 4 फरवरी से होने वाली है। तभी तो क्वालीफायर-1 अंक तालिका की टॉप-2 टीमों यानी पर्ल रॉयल्स और एमआई केपटाउन के बीच खेला जाने वाला है। इसके बाद 5 फवरी को सनराइजर्स ईस्टर्न केप और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाने वाला है। इस एलिमिनेटर मैच के बाद ही डिसाइड होगा की दूसरा क्वालीफायर मैच किन 2 टीमों के बेच खेल जाने वाला है। वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 8 फरवरी को खेला जाएगा।
किस गेंदबाज और बल्लेबाज का रहा शानदार प्रदर्शन :-
साउथ अफ्रीका की टी-20 लीग (SA20 League) में इस बार एक से बढ़कर एक बेहतरीन मुकाबले खेले जा रहे हैं। तभी तो इस बार सभी बल्लेबाज और गेंदबाज अपनी अटैकिंग गेम से फैंस को खूब एंटरटेन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं इस टूर्नामेंट के सभी लीग मैच समाप्त हो जाने के बाद अगर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात करें तो वह बल्लेबाज रासी वान डेर दुसे हैं।

उन्होंने इस लीग में अभी तक 9 मुकाबले खेले है। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 134 की स्ट्राइक रेट से कुल 330 रन बनाए हैं। इसके अलावा इस बार अभी तक मार्को यानसेन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। इस बार उन्होंने 10 मैचों में 15.80 की गेंदबाजी औसत से 15 विकेट लिए हैं। वहीं इस बार उन्होंने एक बार 4 विकेट लेने का कारनामा भी किया है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।