Most Wickets in SA20 Leauge: SA20 लीग की शुरूआत 2023 में हुई थी और 2025 में इसका तीसरा सीजन खेला जा रहा है। इस लीग में अब तक बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। इस लीग के अब तक के छोटे से इतिहास में कुछ गेंदबाज ऐसे रहे हैं, जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को पस्त करने का काम किया है।
SA20 लीग ने एक बार फिर साबित किया कि टी20 क्रिकेट में गेंदबाजों का भी उतना ही महत्व है जितना बल्लेबाजों का। चाहे मार्को यांसिन और ओटनील बार्टमैन की घातक गेंदबाजी हो या नूर अहमद और फॉर्टुइन की किफायती गेंदबाजी, सभी ने अपनी-अपनी भूमिकाएं बखूबी निभाईं।
यदि SA20 लीग में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची देखें, तो उसमें से टॉप 2 गेंदबाज सनराइजर्स इस्टर्न केप की ओर से खेलते हुए नजर आते हैं। ऐडन मार्कराम की कप्तानी वाली इस टीम ने शुरूआती दोनों सीजन में चैंपियन बनी है, जिसमें उनके तेज गेंदबाजों की अहम भूमिका रही है।
यहाँ हम आपको SA20 लीग में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 10 गेंदबाजों की सूची बताने जा रहे हैं।
SA20 लीग में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 10 गेंदबाज – Most Wickets in SA20 Leauge
10. नूर अहमद – 22 विकेट

अफगानिस्तान के युवा स्पिनर नूर अहमद ने सिर्फ 15 मैचों में 22 विकेट चटकाए। उनका बेस्ट प्रदर्शAन 5/11 रहा। साथ ही, उनकी इकॉनमी रेट 6.47 रही, जो बेहद प्रभावशाली है। वह शुरू से लेकर अब तक डरबन सुपर जायंट्स का हिस्सा रहे हैं।
9. रीस टॉप्ली – 23 विकेट

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली ने 20 SA20 मैचों में 23.21 की औसत 23 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/19 रहा है। टॉप्ली ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में 8.21 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं।
8. कगिसो रबाडा – 24 विकेट

दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक कगिसो रबाडा ने SA20 लीग में 24 मैचों में 27.04 की औसत से 24 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्पेल 3/22 का रहा, जबकि उनकी इकॉनमी रेट 7.96 रही है। रबाडा शुरूआती सीजन से ही MICT का हिस्सा रहे हैं।
7. वेन पार्नेल – 24 विकेट

प्रिटोरिया कैपिटल्स के मुख्य तेज गेंदबाज और शुरुआतीं दो सीजन में टीम के कप्तान रहे वेन पार्नेल ने 17 SA20 मैचों में 18.41 की औसत से 24 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/33 रहा है। इस टूर्नामेंट के इतिहास में पार्नेल की इकॉनमी रेट 9.14 की रही है।
6. लुंगी एनगिडी – 25 विकेट

शुरूआती सीजन से ही पार्ल रॉयल्स का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने SA20 लीग में अब तक 22 मैचों में 28.36 की औसत और 19.44 की स्ट्राइक रेट से 25 विकेट झटके हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/39 का रहा है। उन्होंने इस लीग के इतिहास में 8.75 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं।
5. एथन बॉश – 27 विकेट

प्रिटोरिया कैपिटल्स टीम के ऑलराउंडर एथन बॉश ने 29 SA20 मैचों में 26.59 की औसत और 19.48 की स्ट्राइक रेट से 27 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/12 रहा है। हालांकि, उनकी इकॉनमी रेट 8.19 रही है, लेकिन उन्होंने टीम के लिए कई मैचों में अहम मौके पर विकेट लिए हैं।
4. केशव महाराज – 27 विकेट

लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर और वर्तमान कप्तान केशव महाराज ने 32 मैचों में 25.55 की औसत और 21.55 की स्ट्राइक रेट से 27 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/17 का रहा है। इस लीग में उनकी इकॉनमी 7.11 की रही है।
3. ब्योर्न फॉर्टुइन – 28 विकेट

पार्ल रॉयल्स के स्पिनर ब्योर्न फॉर्टुइन ने SA20 लीग में अपनी किफायती गेंदबाजी से बल्लेबाजों को शांत रखा है। उन्होंने अब तक 29 मैचों में 25.10 की औसत और 23.25 की स्ट्राइक रेट से 28 विकेट लिए हैं और उनकी इकॉनमी रेट केवल 6.47 की रही है।
2. ओटनील बार्टमैन – 38 विकेट

सनराइजर्स इस्टर्न केप के तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन ने 22 मैचों में 15.07 की शानदार औसत और 11.18 की शानदार स्ट्राइक रेट से 38 विकेट हासिल किए हैं। इस लीग में उनका बेस्ट स्पेल 4/10 का रहा है। बार्टमैन ने अपनी टीम को शुरूआती दोनों सीजन में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
1. मार्को यांसिन – 38 विकेट

सनराइजर्स इस्टर्न केप के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर मार्को यांसिन SA20 लीग इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। यांसिन ने 22 मैचों में 18.77 की औसत और 15.57 की शानदार स्ट्राइक रेट से 38 विकेट हासिल किए हैं। इस लीग में उनका बेस्ट स्पेल 4/10 का रहा है। ऑलराउंडर ने भी अपनी टीम को शुरूआती दोनों सीजन में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।
1 Comment
Pingback: Most Sixes in SA20 Leauge: SA20 लीग इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 15 बल्लेबाज