SA20: साउथ अफ्रीका की SA20 लीग का रोमांच अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुँच चुका है। रविवार को MI केपटाउन और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेला गया जिस मुकाबले मे केपटाउन की टीम ने 95 रनों की बड़ी जीत हासिल की। इस मुकाबले मे अफगानिस्तान के बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने मात्र 43 गेंदों मे ताबड़तोड़ 74 रन जड़ दिए जिसकी मदद से केपटाउन की टीम ने प्रिटोरिया कैपिटल्स के सामने 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
SA20: MI केपटाउन के गेंदबाजों के आगे नतमस्तक हुए प्रिटोरिया के बल्लेबाज

201 रनों के जबाब मे उतरी कैपिटल्स की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उनका पहला विकेट पारी की पहली गेंद पर ही आ गई और 23 रनों के स्कोर तक लगभग आधी टीम पवेलियन वापस लौट चुकी थी। यहाँ से ऐसा लग रहा था कि प्रिटोरियस की टीम 100 रनों के आँकड़े को भी नहीं छू पाएगी। MI की टीम के गेंदबाजों के कहर के सामने कैपिटल्स टीम का कोई भी बल्लेबाज उनके गेंदबाजी आक्रमण के सामने बहुत देर तक टिक नहीं पाए और पूरी टीम मात्र 106 रनों पर सिमट गई।
SA20: MI केपटाउन की शानदार बल्लेबाजी

इस मुकाबले में MI केपटाउन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए कॉनेर एस्टरहुईजन और सेदिकुल्लाह अटल ने ताबड़तोड़ अंदाज मे बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 74 गेंदों मे 133 रनों की साझेदारी कर डाली। इस पारी के दौरान अटल ने 46 गेंदों मे 160 की स्ट्राइक रेट से 74 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जिसमे उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के लगाए। वहीं उनके साथि खिलाड़ी कॉनेर ने भी 43 गेंदों मे 69 रनों की अहम पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों के आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर MI केपटाउन की टीम प्रिटोरिया कैपिटल्स के सामने 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने मे सफल हों पाई।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।