Monday, August 18

Sachin Tendulkar: भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अमेरिका की नेशनल क्रिकेट लीग के स्वामित्व ग्रुप में शामिल हो गए हैं। Sachin Tendulkar के इस तरह से इस लीग में शामिल होने से आगामी सालों में अमेरिका में क्रिकेट के खेल को बढ़ावा मिलने की पूरी उम्मीद है। वहीं इस बार एनसीएल के इस उद्घाटक टूर्नामेंट में Sachin Tendulkar विजेता टीम को ट्रॉफी भी प्रदान करेंगे।

Sachin Tendulkar
image source via getty images

अभी हाल ही में नेशनल क्रिकेट लीग ने अमेरिका में क्रिकेट टूर्नामेंट का एलान किया है। इस बार लीग में क्रिकेट खेल के कई दिग्गज भी भाग लेने वाली टीमों के कोच और मेंटोर की भूमिका में भी दिखाई देने वाले है। तभी तो अब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी Sachin Tendulkar ने भी इस लीग से जुड़ने के बाद अपनी ख़ुशी जाहिर की है।

एनसीएल से जुड़ने के बाद Sachin Tendulkar ने दिया बयान :-

Sachin Tendulkar
image source via getty images

महान बल्लेबाज Sachin Tendulkar ने कहा कि, क्रिकेट का खेल मेरे जीवन की सबसे बड़ी और लंबी यात्रा रही है और मैं अमेरिका में क्रिकेट खेल के लिए ऐसे रोमांचक समय में नेशनल क्रिकेट लीग में शामिल होकर बहुत खुश हूं। क्यूंकि इस लीग का उद्देश्य केवल विश्व स्तरीय क्रिकेट के लिए एक मंच भी तैयार करना है। इसके अलावा इसके प्रशंसकों की नई पीढ़ी को जुड़ने के लिए प्रेरित करना भी है। तभी तो अब मैं खेल की इस नई पहल का हिस्सा बनने और अमेरिका में क्रिकेट के विकास को प्रत्यक्ष रूप से देखने के लिए काफी उत्सुक हूं।

कई दिग्गज खिलाड़ी देंगे टीमों को कोचिंग :-

Sachin Tendulkar
image source via getty images

एनसीएल के इस सत्र में सुनील गावस्कर, जहीर अब्बास, वसीम अकरम, दिलीप वेंगसरकर, सर विवियन रिचर्ड्स, वेंकटेश प्रसाद, सनत जयसूर्या, मोइन खान और ब्लेयर फ्रैंकलिन जैसे क्रिकेट के दिग्गज शामिल होंगे। क्यूंकि इस बार इस लीग के पहले सत्र में क्रिकेट की दुनिया के ये दिग्गज अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को मार्गदर्शन और कोचिंग देंगे।

Sachin Tendulkar
image source via getty images

इस बार लीग में दुनिया भर से शीर्ष खिलाड़ी जैसे शाहिद अफरीदी, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन, रोबिन उथप्पा, तबरेज शम्सी, क्रिस लिन, एंजेलो मैथ्यूज, कोलिन मुनरो, सैम बिलिंग्स, मोहम्मद नबी और जॉनसन चार्ल्स भी शामिल होने वाले है। इसी बीच इस लीग के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा है कि, ” हम क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नेशनल क्रिकेट लीग परिवार में स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं।”

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें। 

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version