Monday, July 7

इस वक्त भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। अब तक सीरीज का एक मैच खेला जा चुका है। पहले टेस्ट में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने 28 रन से शिकस्त दी थी। इसके बाद माना जा रहा है कि आने वाले मैचों में टीम इंडिया की तस्वीर बदल सकती है। जिसका मतलब हुआ कि मैनेजमेंट बाकी बचे हुए चार मैचों के लिए टीम में कुछ खिलाड़ियों को बाहर कर टीम में बदलाव करेगी। अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि टीम से बाहर कौन खिलाड़ी जाएगा और स्क्वाड में किसे शामिल किया जाएगा।

इन खिलाड़ियों को दी गई स्क्वॉड में जगह

भारतीय टीम के प्रमुख चयनकर्ताओं ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल कर लिया है। दूसरी तरफ युवा तेज गेंदबाज आवेश खान उनकी रणजी ट्रॉफी टीम मध्य प्रदेश के साथ यात्रा को जारी रखेंगे। यदि टीम को जरूरत पड़ती है तो उन्हें भी टेस्ट स्क्वॉड में शामिल कर लिया जाएगा। इस हिसाब से वो भी पहले टेस्ट मैच के बाद दूसरे टेस्ट मैच में टीम से बाहर हो गए हैं।

दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविच्रंदन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड

बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, रेहान अहमद, डेन लॉरेंस, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, गस एटकिन्सन, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ऑली रोबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड

ये भी पढ़ें: भारत ने जमैका को 13-0 के बड़े अंतर से दी शिकस्त

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version