Saturday, July 12

Shakib Al Hasan Video: इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाकिब अल हसन मैदान पर खड़े हुए है। लेकिन तभी वहां पर एक ग्राउंड्समैन अपने हाथ में फ़ोन लिए शाकिब अल हसन के पास आता है और उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है। इस प्रकार से सेल्फी लेने का बर्ताब शाकिब को बिलकुल भी पसंद नहीं आया।

तभी बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन मैदान पर ही उस ग्राउंड्समैन की गर्दन को पकड़ कर उनको धक्का दे देते है। हम आपको यहाँ पर बता देना चाहते है कि इस स्टार ऑलराउंडर को कई बार मैदान पर ऐसी हरकतें करते हुए भी देखा गया है। क्यूँकि चाहे ही घरेलु क्रिकेट हो या इंटरनेशनल क्रिकेट हो कई बार उनको मैदान के बीच में ही अपने आपे को खोते हुए देखा गया है।

बांग्लादेश के ये स्टार ऑलराउंडर इस सब के लिए बैन भी झेल चुके है। लेकिन फिर भी ये स्टार ऑलराउंडर अभी तक भी सुधरने का नाम ही नहीं लेता है। अब जब शाकिब अल हसन का ये वाला वीडियो सामने आया है तो हर तरफ एक बार फिर से शाकिब की आलोचना हो रही है। जिसमें सेल्फी लेने आए ग्राउंड्समैन से हाथापाई करने की उनको जरुरत ही नहीं थी। वो ग्राउंड्समैन केवल उनके साथ सेल्फी लेने ही तो आया था , इसमें लड़ाई करने की क्या बता थी या मारने की क्या जरुरत थी।

हाँ यहाँ पर हम मान सकते है कि जिस तरीके से ग्राउंड्समैन ने यह तरीका अपनाया है वो शाकिब को पसंद नहीं आया है। लेकिन इस सब में उनको ग्राउंड्समैन के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था। क्यूंकि इस वीडियो में वो उस ग्राउंड्समैन की गर्दन को पकड़ते हुए भी दिकहि दिए है और बाद में उनको धक्का देते भी दिखाई दिए है।

इस समय इस स्टार ऑलराउंडर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। यह पहला मौका ही नहीं है जब शाकिब अल हसन अपनी ऐसी हरकतों से सुर्ख़ियों में आये है। इससे पहले भी वो कई बार ऐसा कर चुके है। साल 2021 में भी शाकिब घरेलु टूर्नामेंट में अंपायर से भिड़ते हुए दिखाई दिए थे। इस मैच में शाकिब इतना गुस्सा हो गए थे कि उन्होंने स्टंप को उखाड़ा और जमीन पर दे मारा था। इस हरकत के लिए शाकिब के खिलाफ कार्यवाही भी की गई थी।

ये भी पढ़ें: Harmanpreet Kaur :- हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली बनी भारत की दूसरी और दुनिया की पांचवीं महिला खिलाडी

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

1 Comment

  1. Pingback: JPN Vs MNG: Shameful records made in T20 cricket for the second time, Mongolia team collapsed for just 12 runs

Leave A Reply

Exit mobile version