Shitanshu Kotak: भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले नया बल्लेबाजी कोच मिल गया है। इस मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ में नए शख्स की एंट्री होने जा रही है। तभी तो अब बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की घरेलू सीरीज से पहले ही टीम के लिए बल्लेबाजी कोच नियुक्त करने का फैसला किया है।

इस बार भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंडिया ए टीम के हेड कोच सितांशु कोटक (Shitanshu Kotak) को टीम इंडिया का बल्लेबाजी कोच बनाने फैसला लिया है। वहीं अब वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज से पहले हेड कोच गौतम गंभीर के साथ जुड़ जाएंगे। इससे पहले ही गंभीर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग के दौरान बैटिंग कोच की मांग रखी थी। तब इसके बाद बीसीसीआई ने कोटक (Shitanshu Kotak) को बल्लेबाजी कोच बनाने का फैसला किया है।

इसके अलावा सितांशु कोटक (Shitanshu Kotak) काफी लंबे समय से इंडिया ए टीम और नेशनल क्रिकेट अकादमी से जुड़े हुए हैं। अब बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि, “अभी हुई रिव्यू मीटिंग के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर ने बल्लेबाजी कोच की मांग की थी। इसके लिए तभी से इसपर चर्चा चल रही थी। इस फैसले के बाद अब सितांशु कोटक (Shitanshu Kotak) को सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया जाएगा।

इसके अलावा इस रिव्यू मीटिंग में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हुए थे। तभी तो पिछली 2 टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड को भी पूर्णकालिक बल्लेबाजी कोच की जरूरत महसूस हुई थी। इसी के साथ अब कोटक (Shitanshu Kotak) भारतीय टीम के साथ बल्लेबाजी कोच के तौर पर कोलकाता में 3 दिवसीय शिविर में जुड़ेंगे। इसके अलावा सभी भारतीय खिलाड़ी 18 जनवरी को कोलकाता में रिपोर्ट करने वाले हैं।”
भारतीय बोर्ड को महसूस हुई बैटिंग कोच की जरूरत :-
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अनुसार हमारे अधिकांश बल्लेबाजों जिनमें सीनियर खिलाड़ी भी शामिल हैं। उन सभी ने पिछली 2 सीरीज में रन बनाने के लिए काफी संघर्ष किया है। तभी तो बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ को मजबूत करने की निश्चितरूप से जरूरत है।

आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय बोर्ड का यह फैसला जरूर टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए जरूर ही काम आ सकता है। इस मौजूदा समय में भारतीय टीम के हेड कोच गंभीर के अलावा असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट हैं। जबकि मोर्ने मोर्कल टीम के गेंदबाजी कोच हैं। इसके अलावा टी दिलीप टीम के फील्डिंग कोच बने हुए हैं।
आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच थे Shitanshu Kotak :-

पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय सौराष्ट्र के पूर्व लेफ्ट आर्म बैट्समैन सितांशु कोटक (Shitanshu Kotak) इंडिया ए के हेड कोच थे। वहीं इससे पहले वह अगस्त 2023 में आयरलैंड का दौरा करने वाली जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली भारतीय टीम के हेड कोच थे। इसके अलावा उन्होंने 130 फर्स्ट क्लास मैचों में 8 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। इस दौरान उनके (Shitanshu Kotak) बल्ले से 15 शतक और 55 अर्धशतक भी आए हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।


