हाल में ही अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस खिताबी मैच को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 6 विकेट रहते शिकस्त दे दी। इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ी मायूस नजर आए। हार के बाद टीम इंडिया ड्रेसिंग रूम में पहुंची तो वहां से एक ऐसी तस्वीर आई, जो देखते ही देखने भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में वायरल हो गई। जी हमारा इशारा भारतीय टीम के साथ पीएम मोदी की बातचीत वाली वीडियो की तरफ है।
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया- शोएब अख्तर
भारतीय टीम की हार के बाद पीएम को खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए देख कई लोगों ने तारीफ की। इस इस लिस्ट में पाकिस्तान के महान गेंदबाज शोएब अख्तर का भी नाम जुड़ गया है। शोएब अख्तर ने पीएम मोदी की इस पहल की जमकर सराहना की। शोएब ने ‘Zee News’ के साथ बात करते हुए बताया- आपके पीएम ने स्पष्ट संदेश दिया कि वह खिलाड़ियों के साथ हैं। यह एक शानदार इशारा था। ये एक मेसेज था कि भारत एक राष्ट्र के रूप में भारतीय क्रिकेट के साथ खड़ा है। यह बहुत ही शानदार बात है। यह वास्तव में उनके लिए एक भावुक समय है। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को अपने बच्चों के तरह लिया और उन्होंने उनका मनोबल बढ़ाकर उन्हें बताया कि भारतीय टीम ने अच्छा खेला।
खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद जब पीएम मोदी भारतीय टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने गए हुए थें। इस दौरान उन्होंने कहा कि- आप सभी अच्छा खेले। आप लोगों ने खूब मेहनत की। ऐसा होता है, खेल में हार जीत लगी रहती है।
ये भी पढ़ें: पहले टी-20 में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका चलेगा सिक्का, जानिए पिच रिपोर्ट
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on