विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई की कप्तानी कर रहे Shreyas Iyer ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड बी में खेले जा रहे पहले मैच में कर्नाटक के खिलाफ मात्र 50 गेंदों पर शतक लगाया।
श्रेयस अय्यर ने 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 55 गेंदों पर 5 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 114* रन बनाए और मुंबई की टीम को कर्नाटक के खिलाफ 382/4 के स्कोर तक पहुंचाया।

पिछले हफ्ते सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कप्तानी करते हुए मुम्बई को चैंपियन बनाने वाले अय्यर अब विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में भी अपनी टीम की अगुवाई कर रहे हैं। उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ अपनी 114 रनों की तेजतर्रार पारी के बीच 10 छक्के लगाकर अपनी अटैकिंग पॉवर को दिखाया है और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले चयनकर्ताओं को चेतावनी दी है।
2023 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने शानदार शतक की याद दिलाने वाली पारी में, अय्यर ने आयुष म्हात्रे (78) और हार्दिक तमोर (84) के बीच 141 रन की साझेदारी द्वारा मजबूत नींव प्रदान करने के बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे। क्रीज पर आते ही अय्यर ने कर्नाटक के गेंदबाजों पर कोई रहम किया और 207.27 की स्ट्राइक रेट से अपना 13वां लिस्ट ए शतक जड़ा।

मुंबई के कप्तान को शिवम दुबे से डेथ ओवरों में अच्छा साथ मिला। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम बी ग्राउंड पर दुबे 36 गेंदों पर 63* रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने 40वें ओवर में 238/4 के स्कोर पर साझेदारी शुरू की और एक साथ मिलकर सिर्फ 65 गेंदों पर 144 रन बनाए।
घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर इस समय कप्तान और बल्लेबाज दोनों के रूप में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 188.5 की शानदार स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाए और मुंबई को चैंपियन भी बनाया। इसके अलावा, अय्यर ने रणजी ट्रॉफी सीजन के पहले पांच मैचों में 90.4 की औसत से 452 रन बनाए थे। अब मुंबई की नज़र इस बार अपने खिताब को बचाने पर होगी।
अय्यर ने 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरी बार आईपीएल चैंपियन भी बनाया था और कप्तान के तौर पर उनकी पहली खिताबी जीत भी रही। इसके बाद उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीद लिया।
वनडे क्रिकेट में भारत के लिए X फैक्टर बन सकते हैं श्रेयस अय्यर
लिस्ट ए क्रिकेट में कर्नाटक जैसी मजबूत टीम के खिलाफ श्रेयस अय्यर की ताबड़तोड़ पारी का मतलब है कि उन्हें भारतीय वनडे टीम के मध्यक्रम में जगह मिलना तय है। हालांकि, ऋषभ पंत की टीम में वापसी ने इस बात पर सवालिया निशान लगा दिया है कि क्या अय्यर 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी अपनी जगह बरकरार रखेंगे।

हालांकि, वर्ल्ड कप 2023 में 113.24 की स्ट्राइक रेट और 66.25 की औसत से 530 रन बनाकर अय्यर ने चयनकर्ताओं को यह दिखा दिया था कि वह भारतीय टीम में मध्यक्रम में जगह पाने के सबसे बड़े दावेदार हैं। इसीलिए, उन्हें इसी साल श्रीलंका दौरे के लिए वनडे टीम में वापसी कराई गई थी और वह आगामी इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों के लिए भारत की टीम और प्लेइंग XI में जगह बनाने के सबसे बड़े दावेदार भी हैं।
दूसरी ओर, अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी में भी मुंबई को चैंपियन बनाकर अपना दबदबा बरकरार रखना चाहेंगे। साल 2024-25 के सीजन में मुम्बई ने अब तक अच्छी शुरूआत की है और ईरानी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती है। अब उनकी नजरें विजय हजारे जीतने और रणजी ट्रॉफी का खिताब बचाने पर होंगी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।