Shubman Gill: आईपीएल 2025 के बीच में शुभमन गिल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अगले महीने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। इस दौरे पर शुभमन गिल को अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। लेकिन अभी तक भारतीय बोर्ड और इस खिलाड़ी की तरफ से इसपर कोई अपडेट नहीं आई है। इस बीच आईपीएल में शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया है। जिसका फायदा अब उनको इंटरनेशनल लेवल पर भी मिल सकता है।

इंग्लैंड दौरे पर मिल सकती है कप्तानी :-

Shubman Gill

आईपीएल 2025 सीजन के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के दौरे पर भी जाना है। इस दौरे पर भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। लेकिन अभी तक इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है। वहीं इस बीच रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शुभमन गिल को इंग्लैंड के दौरे पर उपकप्तान के रूप में चुना जा सकता है। क्यूंकि एक रिपोर्ट्स की मानें तो जसप्रीत बुमराह इस दौरे पर इंग्लैंड तो जाएंगे, लेकिन उनका सभी 5 मैच खेलना काफी मुश्किल लग रहा है।

Shubman Gill

तभी तो इस दौरे पर जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। इस बीच एक सूत्र ने बताया है कि, “इस समय हम ऐसे खिलाड़ी को उपकप्तान बनाना चाहते हैं, जो सभी 5 टेस्ट मैचों में उपलब्ध रह सकता है। वहीं बुमराह का सारे मैच खेलना मुश्किल है और हम अलग-अलग मैच के लिए अलग-अलग उपकप्तान नहीं बनाना चाहते हैं।” तभी तो अब इस स्थिति में भारतीय सिलेक्टर्स किसी यंग प्लेयर को वाइस कैप्टन बनाना चाहते हैं। इसी वजह से शुभमन गिल का नाम निकलकर सामने आया है। जो इस मौजूदा समय में आईपीएल 2025 के सीजन में गुजरात टाइटंस टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

बुमराह का पांचों मैच खेलना है मुश्किल :-

Shubman Gill

भारतीय क्रिकेट टीम जब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी, तब जसप्रीत बुमराह ने सभी 5 मैच खेले थे। इसके बाद वह चोटिल हो गए थे। तभी तो इस बार वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत बुमराह का सभी 5 मैच खेलना मुश्किल लग रहा है। इस बीच हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि भले ही अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का होना तय है और इस बार शुभमन गिल को उपकप्तान के रूप में चुना जा सकता है।

आईपीएल 2025 में गिल की कप्तानी :-

Shubman Gill

आईपीएल 2025 के सीजन में शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इस टीम ने 2025 के सीजन में अभी तक कुल 10 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए इस टीम ने 7 मैच जीते हैं, जबकि इस बीच उनको 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस समय यह टीम 14 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर बनी हुई है। वहीं इस बार यह टीम प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार भी मानी जा रही है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version