5 दक्षिण अफ्रीकी कप्तान जो किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुके हैं

अब तक सिर्फ 5 कप्तान ही ऐसे रहे हैं, जो दक्षिण अफ्रीका को किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा सके हैं।

South Africa Captains Who Reached ICC Finals

South Africa Captains Who Reached ICC Finals: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका ने त्रिनिदाद में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई। ऐडन मार्कराम की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार किसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब दक्षिण अफ्रीकी टीम किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले भी अलग-अलग कप्तानों के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका ने अलग-अलग आईसीसी टूर्नामेंट्स का फाइनल खेला है।

विश्व क्रिकेट में सबसे सबसे मजबूत टीमों में से एक दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट इतिहास में अलग-अलग स्तर पर अब तक सिर्फ 2 बार ही आईसीसी ट्रॉफी जीत सका है। उन्हें अब तक एक बार वनडे फॉर्मेट की और एक बार यूथ वनडे की आईसीसी ट्रॉफी नसीब हो सकी है। यहाँ हम आपको उन 5 दक्षिण अफ्रीकी कप्तानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुके हैं।

5 दक्षिण अफ्रीकी कप्तान जो किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुके हैं

5. ऐडन मार्कराम (Aiden Markram)

Aiden Markram South Africa Captains Who Reached ICC Finals
Aiden Markram (South Africa Captains Who Reached ICC Finals)/ Courtesy: Getty Images

ऐडन मार्कराम दक्षिण अफ्रीका के इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जो अपनी टीम को दो अलग-अलग आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहुंचा चुके हैं। मार्कराम ने सबसे पहले आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2014 में दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम को फाइनल में पहुंचाया था, जहाँ उन्होंने पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा भी किया था। इसके अलावा, उनकी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भी जगह बना ली है।

4. सुने लुई (Sune Luus)

Sune Luus South Africa Captains Who Reached ICC Finals
Sune Luus (South Africa Captains Who Reached ICC Finals)/Courtesy: Getty Images

सुने लुई दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट इतिहास की इकलौती ऐसी कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी टीम को किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया है। लुई की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम ने आईसीसी वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला था। हालांकि, फाइनल मुकाबले में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

सम्बंधित खबरें

3. वेन पार्नेल (Wayne Parnel)

Wayne Parnell South Africa Captains Who Reached ICC Finals
Wayne Parnell (South Africa Captains Who Reached ICC Finals)/ Courtesy: Getty Images

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज वेन पार्नेल ने कभी भी किसी आईसीसी टूर्नामेंट में सीनियर टीम की कप्तानी नहीं की है। लेकिन उनकी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीकी अंडर-19 टीम ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2008 के फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, वहाँ उन्हें विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय अंडर-19 टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

2. हाशिम अमला (Hashim Amla)

Hashim Amla South Africa Captains Who Reached ICC Finals
Hashim Amla (South Africa Captains Who Reached ICC Finals)/ Courtesy: Getty Images

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने कभी किसी आईसीसी टूर्नामेंट में सीनियर टीम की कप्तानी नहीं की। हालांकि, उनकी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीकी अंडर-19 टीम ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप कप 2002 के फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

1. हांसी क्रोन्ये (Hansie Kronje)

Hansie Kronje South Africa Captains Who Reached ICC Finals
Hansie Kronje (South Africa Captains Who Reached ICC Finals)/ Courtesy: Getty Images

हांसी क्रोन्ये पहले ऐसे कप्तान थे जिनके नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। साल 1998 में खेले गए पहले आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी (आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी) में क्रोन्ये की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीकी टीम फाइनल में पहुंची थी। 1 नवम्बर 1998 को ढाका में खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को फाइनल में हराकर अपनी एक मात्र आईसीसी ट्रॉफी जीती थी।

South Africa Captains Who Reached ICC Finals

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More