Sri Lanka Team: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ उनके घर पर श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Team) को 5 जनवरी 2025 से वनडे सीरीज खेलनी है। श्रीलंका की कप्तानी चरिथ असलंका के हाथों में होगी। इस सीरीज के लिए श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

इस बार अनुभवी स्पिन गेंदबाज वनिंदु हसरंगा की वापसी हुई है। क्यूंकि हसरंगा हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण पिछली कुछ सीरीज में नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा दुनिथ वेलालागे को भी (Sri Lanka Team) वनडे टीम में चुना गया है।
ईशान मलिंगा को मिला Sri Lanka Team में मौका :-
इस बार न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ अनकैप्ड गेंदबाज ईशान मलिंगा को भी श्रीलंका टीम (Sri Lanka Team) में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज मलिंगा ने 12 लिस्ट-A मैचों में खेलते हुए 25.15 की औसत के साथ 20 विकेट लिए हैं।

इस दौरान खेलते हुए उन्होंने एक बार 5 विकेट हॉल भी लिया था। तभी तो श्रीलंका (Sri Lanka Team) ने पिछले महीने खेलने वाली अपनी टीम में 4 बदलाव किए हैं। इसके अलावा दुशान हेमंथा, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा और दिशान मदुशंका को श्रीलंका की टीम में नहीं चुना गया है।
इस सीरीज के लिए श्रीलंका की वनडे टीम :-
इन दोनों टीमों के बीच 5 जनवरी को बेसिन रिजर्व में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। 8 जनवरी को सेडन पार्क में इस सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। जबकि सीरीज का अंतिम मुकाबला 11 जनवरी को ईडन पार्क में खेला जाएगा।

श्रीलंका की वनडे टीम :- चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, निशान मदुश्का, कुसल मेंडिस, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानाज, नुवानिदु फर्नांडो, दुनिथ वेलालागे, वनिंदु हसरंगा, महीश तीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चामिदु विक्रमसिंघे, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज, लाहिरू कुमारा और ईशान मलिंगा
इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की वनडे टीम :-
न्यूजीलैंड की वनडे टीम में विल ओरुके और विल यंग को टीम में चुना गया है। इसके अलावा टीम के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे ने खुद को वनडे टीम के अनुपलब्ध रखा है। क्यूंकि यह दोनों खिलाड़ी SAटी-20 लीग में हिस्सा लेने वाले है।
न्यूजीलैंड की वनडे टीम :- मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, मिच हे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओरुके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, नाथन स्मिथ और विल यंग।