IND VS AUS: जानिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
IND VS AUS: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाला है।
IND VS AUS: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (IND VS AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाला है। इस समय यह (IND VS AUS) टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। तभी तो अब ये दोनों ही टीमें बॉक्सिंग-डे टेस्ट (IND VS AUS) को जीतकर सीरीज में अपनी बढ़त को मजबूत करने की कोशिश करेंगी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर (IND VS AUS) खेलते हुए भारतीय टीम ने 4 टेस्ट मैच जीते है। जबकि उनको यहां पर 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा भारतीय टीम के 2 टेस्ट मैच यहां पर ड्रा रहे है। चलिए जानते है इस मैदान की पिच रिपोर्ट और मौसम के हाल के बारे में।
IND VS AUS मेलबर्न के क्यूरेटर मैट पेज ने किया दावा :-
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के पिच क्यूरेटर मैट पेज ने यह स्पष्ट किया है कि पिच पारंपरिक तरह की होगी। उन्होंने पिच को लेकर कहा है कि, “मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों में हमने जो कुछ भी तैयार किया है।
उसको लेकर हम वाकई में बहुत खुश है। क्यूंकि हमको इसमें बदलाव करने की कोई वजह नहीं दिखती है।” इसके आगे पेज ने बताया कि पहले यहां की पिच काफी सपाट हुआ करती थीं। लेकिन अब मुकाबलों को रोचक बनाने के लिए यहां पिच पर काफी घास छोड़ी गई है।
पिच से तेज गेंदबाजों को मिलेगी मदद :-
पिच क्यूरेटर मैट पेज ने आगे कहा कि, “यहां पर खेलने के लिए जब भी अच्छे गेंदबाज आते हैं तो वो सभी इसको देखकर काफी उत्साहित हो जाते हैं। तभी तो यह हमारे लिए काफी अच्छा है। इसके अलावा हम कभी भी पर्थ और ब्रिसबेन जितनी तेज पिच नहीं बना सकते है।
पिछले कुछ सालों में हम इसमें कुछ गति लाने में कामयाब रहे हैं। जिसके चलते हुए यह उत्साह पैदा हुआ है। इस पर थोड़ी घास है। इसके अलावा अगर आप तेज गेंदबाज है तो इसको देखकर आप काफी उत्साहित हो जाते है।”
इस मैदान पर खेले जा चुके हैं 116 टेस्ट मैच :-
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर साल 1877 में पहला मुकाबला खेला गया था। तब से लेकर यहां पर कुल 116 टेस्ट मैच खेले गए है। इनमें से यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 57 मैच जीते है। जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 42 मैच जीते है।
इस दौरान यहां पर खेलते हुए 17 मैच ड्रा भी रहे है। इस मैदान पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी बॉब काउपर ने 307 रनों की खेली है। इसके अलावा मेलबर्न के मैदान पर सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (624/8 बनाम पाकिस्तान, 2016) और सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (36/10 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1932) के नाम रहा है।
कैसा रहेगा मेलबर्न में मौसम :-
एक्यूवेदर के अनुसार 26 दिसंबर को अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान के 14 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है। वहीं इसके बाद अगले 4 दिन अधिकतम तापमान करीब 26-27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।
इसके अलावा अबकी बार यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि यह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट (IND VS AUS) के इतिहास का सबसे गर्म बॉक्सिंग-डे टेस्ट होगा। मेलबर्न में मैच के समय बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है। लेकिन यहां पर कुछ दिन बादल छाए रह सकते हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।