CAN vs IRE, T20 WORLD CUP 2024: T20 WORLD CUP 2024 में शुक्रवार हुए मुकाबले में कनाडा ने आयरलैंड को 12 रनों से हरा दिया है। इस तरह से कनाडा ने इस विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज की है। वहीं आयरलैंड की टीम की ये इस विश्व कप में दूसरी हार है। कनाडा की टीम ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर यह जीत हासिल की है। कनाडा की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट गेंदबाज जेरेमी गॉर्डन और डिलोन हेलिगर को मिले।
T20 WORLD CUP 2024 जेरेमी गॉर्डन और डिलोन हेलिगर ने इस मुकाबले में आयरलैंड के दो – दो बल्लेबाजों को आउट करके पवेलियन की राह दिखाई। इस मुकाबले में आयरलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं उन्होंने कनाडा की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 137 रन बनाए।

T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में कनाडा की शुरुआत काफी ख़राब रही। कनाडा के विकेट इस मैच में जल्दी जल्दी गिर गए थे। तभी इन झटकों से उबरते हुए कनाडा के लिए बल्लेबाज निकोलस किर्टन और श्रेयस मोवा ने अपनी टीम की पारी को सम्भला और विकेट पर डट कर खेलने लगे। इस मुकाबले में निकोलस किर्टन ने 49 रन की शानदार पारी खेली। श्रेयस मोवा ने भी इस मुकाबले में 37 रनों की पारी खेल कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। और टीम का स्कोर 137 रन बनाने में मदद की।
वहीं जब इस लक्ष्य को बनाने के लिए आयरलैंड की टीम मैदान पर आई तो उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। इस प्रकार से आयरलैंड की टीम इस मुकाबले को कनाडा की टीम ने 12 रनों से हार गई। इस मुकाबले में आयरलैंड के लिए जॉर्ज डॉकरेल और मार्क मार्क एडायर के बीच सातवें विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी जरूर हुई थी लेकिन फिर भी ये दोनों अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
T20 WORLD CUP 2024 कनाडा ने आयरलैंड के सामने रखा 138 रनों का लक्ष्य :-
T20 WORLD CUP 2024 कनाडा की टीम ने पहले खेलते हुए 137 रन बनाए। और आयरलैंड की टीम के सामने बनाने के लिए 138 रनों का लक्ष्य रखा। आयरलैंड की टीम ने इस मुकाबले में काफी धीमी शुरुआत की। उसने अपने पहले 5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 25 रन ही बनाए। तभी पारी के छठे ओवर में कप्तान पॉल स्टर्लिंग 17 गेंद खेलकर केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर एंड्रयू बालबर्नी भी 17 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आयरलैंड के विकेट गिरते ही चले गए। इस तरह से आयरलैंड ने केवल 50 रनों के भीतर अपने 4 विकेट खो दिए। तभी तो इस मैच में कनाडा की टीम ने अपनी गेंदबाजी के दम पर आयरलैंड पर दवाब बनाती चली गई। इस मुकाबले में लोरकान टकर भी केवल 10 रन और हैरी टेक्टर भी 7 रन ही बना सके और कोई भी कमाल नहीं दिखा सके। तभी अपनी पारी के 13 वें ओवर में आयरलैंड ने गैरेथ डेलानी के रूप में अपना छठा विकेट खो दिया।

आयरलैंड की टीम 15 ओवर तक केवल 74 रन तक ही पहुँच पाई। इस तरह से अब उसको जीत के लिए 30 गेंद पर 64 रनों की जरुरत थी। जॉर्ज डॉकरेल और मार्क एडायर की 62 रनों की साझेदारी से आयरलैंड की टीम जीत के काफी करीब जरूर पहुँच गई थी। अब आयरैंड को दो ओवर में जीत के लिए 28 रनों की जरुरत थी। पारी के 19 वें ओवर में आयरैंड की टीम ने 11 रन बनाए। अब अंतिम ओवर में आयरलैंड को जीत के लिए 17 रनों की जरुरत थी।
लेकिन इस लास्ट ओवर को कनाडा के सबसे अनुभवी गेंदबाज जेरेमी गॉर्डन डालने के लिए आए। और हुआ ऐसा ही इस ओवर में जेरेमी गॉर्डन ने काफी किफायती गेंदबाजी करते हुए केवल 4 रन ही दिए। इस तरह से इस मैच को कनाडा की टीम ने आयरलैंड की टीम से 12 रनों से जीत कर एक और बड़ा उलटफेर कर दिया।
T20 WORLD CUP 2024 ग्रुप ए में स्टैंडिंग्स टीमें :-
T20 WORLD CUP 2024 कनाडा की टीम इस मुकाबले में आयरलैंड पर अपनी पहली जीत के चलते 2 महत्वपूर्ण अंक हासिल करने में सफल हुई। इस तरह से कनाडा की टीम अपने ग्रुप ए में इस वक़्त तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। इस ग्रुप में हालंकि भारत के भी दो ही अंक है। लेकिन भारत का नेट रन रेट कनाडा से काफी अच्छा है। इस ग्रुप में फिलहाल अमेरिका की टीम दो मैचों में दो ही जीत के साथ टॉप पर बनी हुई है। अमेरिका के इस समय 4 अंक है। इसके अलावा इस ग्रुप में पाकिस्तान की टीम चौथे पायदान पर और आयरलैंड की टीम पांचवे स्थान पर मौजूद है।

ये भी पढ़ें: लक्ष्य सेन ने क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह, महिला युगल में भारत की चुनौती खत्म
1 Comment
Pingback: French Open 2024: कार्लोस अल्काराज ने रचा इतिहास, यानिक सिनर को हराकर पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल - Sports Digest - Hindi