French Open 2024: कार्लोस अल्काराज ने French Open 2024 टेनिस के सेमीफाइनल में शुक्रवार को यानिक सिनर हरा दिया। कार्लोस अल्काराज ने एक कड़े मुकाबले में यानिक सिनर को 2-6, 6-3, 3-6, 6-4, 6-3 से हराकर इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस तरह से वह सबसे कम उम्र 21 साल में तीन अलग – अलग जगह पर ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले स्पेन के सबसे कम उम्र के खिलाडी बन गए है।

French Open 2024 कार्लोस अल्काराज ने साल 2022 में हार्ड कोर्ट पर यूएस ओपन का खिताब जीत कर अपने नाम किया था। साल 2023 में कार्लोस अल्काराज ने घास वाले कोर्ट पर विंबलडन का खिताब जीता था। और अब फ्रेंच ओपन में इस लाल मिटटी के कोर्ट पर खिताबी मुकाबले के लिए जेवरेव या कैस्पर रूड के साथ खेलेंगे। रविवार को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में तीसरी वरीयता प्राप्त अल्काराज का सामना अब चौथी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव और सातवीं वरीयता प्राप्त कैस्पर रूड के साथ होना है।

अभी इस टूर्नामेंट का एक और सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। जो चौथी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव और सातवीं वरीयता प्राप्त कैस्पर रूड के बीच खेला जाने वाला है। इस सेमीफाइनल मुकाबले में जो भी जीतेगा वही फाइनल मुकाबले में कार्लोस अल्काराज से भिड़ेगा।
French Open 2024 कार्लोस अल्काराज ने किया फाइनल में प्रवेश :-
French Open 2024 कार्लोस अल्काराज ने इस सेमीफाइनल मुकाबले में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए मुकाबले को जीत लिया। मैच में एक समय कार्लोस अल्काराज को जकड़न और काफी दर्द होने लगा था। इसके लिए उन्होंने ब्रेक लेकर अपने ट्रेनर की मदद ली। एक समय यानिक सिनर ने इस मुकाबले में पहल सेट जीत लिया था और दूसरे सेट में भी वो 2-0 की बढ़त के साथ बढ़िया पोजीशन में थे लेकिन तभी इसके बाद अल्काराजन ने शानदार वापसी की। कार्लोस अल्काराज के ड्रॉप शॉट और कर्लिेंग लॉब्स का सिनर जवाब नहीं दे सके। इस मैच को सिनर हार बैठे।

French Open 2024 एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचेंगे यानिक सिनर :-
यानिक सिनर ने जनवरी में हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन को जीता था। तभी तो उन्होंने 2024 में ग्रैंडस्लैम खेल में 13-0 के रिकॉर्ड के चलते हुए इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वहीं इस हार के बाद भी सिनर अगले सप्ताह जारी होने वाली एटीपी रैंकिंग में पहली बार शीर्ष पर पहुंच जायेंगे।

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुआ एक और बड़ा उलटफेर, कनाडा ने आयरलैंड को 12 रनों से धोया
1 Comment
Pingback: AFG VS NZ, T20 WORLD CUP 2024: T20 वर्ल्ड कप में एक और बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रन से हराकर रचा इतिहा