T20 WORLD CUP 2024: T20 WORLD CUP 2024 में आज अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच में फिर से बड़ा उलटफेर देखने को मिला। आज टी 20 विश्व कप के 14वें मुकाबले में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आपस में भीड़ी। इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को एक तरफ़ा मुकाबले में 84 रनों से हराकर इतिहास रच डाला है।
T20 WORLD CUP 2024 इस समय इस मेगा टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम की कप्तानी राशिद खान के हाथों में है। तभी तो उनकी कप्तानी में अफगानी टीम की काफी सधी हुई गेंदबाजी के सामने सभी कीवी बल्लेबाजों ने अपने घुटने टेक दिए। इस मुकाबले में पूरी की पूरी कीवी टीम केवल 75 रनों के स्कोर पर ही आल आउट हो गई। तभी तो इस तरह से अफगानिस्तान की टीम ने इस मुकाबले को न्यूजीलैंड की टीम से 84 रन के अंतर से जीत लिया।
T20 WORLD CUP 2024 न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 75 पर सिमटी :-
T20 WORLD CUP 2024 में पहले खेलते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 159 रन बनाए। जब इस लक्ष्य को कीवी टीम बनाने के लिए मैदान पर उतरी तो वह केवल 75 रनों के स्कोर पर ही आल आउट हो गई। इस मुकाबले में अफगानिस्तान के सभी गेंदबाजों ने काफी शानदार गेंदबाजी की। इसी के चलते हुए अफगानिस्तान की टीम ने कीवी टीम को 84 रनों से हरा दिया।
इस मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 17 रन देकर 4 कीवी बल्लेबाजों को आउट किया। फजलहक फारुकी ने भी इस मुकाबले में 17 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके बाद मोहम्मद नबी ने भी दो कीवी बल्लेबाजों को आउट किया।
इस तरह से अफगानिस्तान की टीम की कातिलाना गेंदबाजी के सामने कीवी टीम 84 रनों से इस मुकाबले को हार गई। इस तरह से टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अफगानिस्तान की न्यूजीलैंड पर यह पहली जीत है।
T20 WORLD CUP 2024 अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को दिया था 160 रनों का लक्ष्य :-
T20 WORLD CUP 2024 का यह 14 वां मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया था। यह मुकाबला अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। और अफगानिस्तान की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।
इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने बहुत ही कमाल की बल्लेबाजी की। तभी तो मोहम्मद गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने इस मुकाबले में 103 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को काफी मजबूत शुरुआत दिलाई। इस मुकाबले में इब्राहिम जादरान ने 41 गेंद पर 44 रन बनाए। वहीं इस मुकाबले में मोहम्मद गुरबाज ने भी 56 गेंद पर 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
इस मुकाबले में अच्छी शुरुआत के चलते हुए अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर टोटल 159 रन बनाए। अब अगर न्यूजीलैंड की पारी की बात करें तो उनके सिर्फ दो ही बल्लेबाज इस मुकाबले में दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। बाकी के सभी कीवी खिलाड़ी आते गए और जाते गए। इस तरह से पूरी की पूरी कीवी टीम 15.2 ओवरों में केवल 75 रन पर ही ऑलआउट हो गई। और इस मुकाबले को बड़े अंतर से हार बैठी।
ये भी पढ़ें: कार्लोस अल्काराज ने रचा इतिहास, यानिक सिनर को हराकर पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल
1 Comment
Pingback: SL vs BAN, T20 WORLD CUP 2024: बांग्लादेश से रोमांचक मुकाबले में हारा श्रीलंका, अब इस टूर्नामेंट से बाहर होने का मं