AUS vs ENG, T20 WORLD CUP 2024: T20 WORLD CUP 2024 में शनिवार शाम को दूसरा मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का यह 17वां मैच केंसिंग्टन ओवल बारबाडोस में खेला गया था। इस मुकाबले में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने काफी दमदार खेल दिखाया और इंग्लैंड को इस मुकाबले में 36 रनों से हरा दिया।

T20 WORLD CUP 2024 इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने गेंद और बल्ले दोनों से ही काफी दमदार खेल का प्रदर्शन किया। तभी तो इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया की टीम 36 रनों से जीतने में सफल रही। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जोस बटलर का पहले गेंदबाजी करने का फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ।

image source : X

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 201 रनाओं का बड़ा स्कोर खड़ा के दिया। लेकिन इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम केवल 20 ओवर में अपने 6 विकेट गिरवाकर 165 रन तक ही पहुंच पाई और इस मुकाबले को 36 रनों से हार गई।

T20 WORLD CUP 2024 इंग्लैंड की अच्छी शुरुआत के बाद भी हारी टीम :-

T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में जब इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए टारगेट को बनाने के लिए आई तो इंग्लैंड की टीम के लिए फिल सॉल्ट और जोस बटलर ने टीम को काफी अच्छी शुरुआत दिलाई। इस मुकाबले में 73 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट के रूप में पहला विकेट गिरा। उसके बाद पूरी की पूरी इंग्लैंड की पारी काफी लड़खड़ा गई।

image source : X

फिर इसके बाद इस मैच में एक के बाद एक विकेट गिरते ही चले गए। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन 42 कप्तान जोस बटलर ने ही बनाये। इस मुकाबले में फील सॉल्ट ने भी अपनी टीम के लिए 37 रनों की तेज पारी खेली। इस मुकाबले में मोईन अली ने भी 25 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले में पैट कमिंस और एडम जाम्पा ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए। वहीं इसके अलावा जोश हेजलवुड और मार्कस स्टोइनिस ने भी अपनी टीम के लिए इंग्लैंड के एक – एक बल्लेबाजों का आउट किया।

T20 WORLD CUP 2024 ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने की इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई :-

T20 WORLD CUP 2024 इस मैच में टॉस को हारकर ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंबाजों की जमकर क्लास लगाई। डेविड वार्नर ने इस मुकाबले में केवल 16 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली। वहीं ट्रैविस हेड ने भी 18 गेंदों पर 34 रनों की आतिशी पारी खेली।

image source : X

T20 WORLD CUP 2024 इसके अलावा इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने भी 35 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके बाद फिर मिडिल आर्डर में मार्कस स्टोइनिस ने भी 30 रन की पारी खेली। वहीं इस मुकाबले में मैथ्यू वेड ने भी 17 रन की नाबाद पारी खेली। इस मुकाबले में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट क्रिस जॉर्डन ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा इस मुकाबले में मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और लियम लिविंगस्टोन ने भी एक – एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को आउट किया।

ये भी पढ़ें: रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने नीदरलैंड को 4 विकेट से हराया

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Exit mobile version