IND vs PAK, T20 World Cup 2024: T20 World Cup 2024 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था। यह मुकाबला न्यूयोर्क के मैदान पर खेला गया था। इस लौ स्कोरिंग मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया। भारत की यह दूसरी लगातार जीत थी जबकि पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी हार थी। इस लौ स्कोरिंग मुकाबले में सभी भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। और पाकिस्तान के जबड़े से इस हारे हुए मैच को जीत गई।
T20 World Cup 2024 इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला। इस मकाबले में पहले खेलते हुए भारत ने अपने निर्धारित 20 ओवर में केवल 119 रन ही बनाए और पाकिस्तान को 120 रनों का छोटा सा लक्ष्य दिया। लेकिन इस मैदान की पिच जयादा खराब मानी जाती है तो भारतीय गेंदबाजों ने उससे पहले ही पाकिस्तान की टीम को रोक लिया और मैच को जीत लिया।
भारत की तरफ से इस मुकाबले में दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उन्होंने अपनी सटीक गेंदबाजी के चलते पाकिस्तानी बल्लेबाजों को नहीं चलने दिया। तभी तो बुमराह को इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया।
T20 World Cup 2024 लगातार दूसरी बार बने प्लेयर ऑफ द मैच बने बुमराह :-
T20 World Cup 2024 अपने पहले मुकाबले में भी आयरलैंड के खिलाफ बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड पाने वाले गेंदबाज बने थे। वहीं इस मुकाबले में जब पहले बल्लेबाजी करने भारत आई तो उनकी शुरुआत बेहद ही खराब रही। दूसरे ही ओवर में भारत को विराट कोहली के रूप में पहला झटका लग गया।
उस समय भारतीय टीम का स्कोर केवल 12 रन ही था। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को छक्का लगया। इससे लग रहा था कि रोहित अपनी शानदार लय को बरकरार रखेंगे लेकिन वह भी केवल 13 रन बनाकर ही आउट हो गए। उनको शाहीन अफरीदी ने ही आउट किया। इस मुकाबले में अक्षर पटेल को चौथे नंबर पर भेजा गया।
T20 World Cup 2024 ऋषभ पंत ने खेली कमाल की पारी :-
T20 World Cup 2024 अक्षर पटेल ने इस मैच में 18 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली। अक्षर को नसीम शाह ने आउट किया। दूसरे छोर को विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने संभाले रखा। पंत ने इस मैच में 31 गेंद पर 42 रनों की पारी खेली। इसके चलते हुए भारत ने इस मुकाबले में 19 ओवर में केवल 119 रन ही बनाए। इस मुकाबले में केवल 3 भारतीय बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने भी केवल 7 ही रन बनाए।
टी 20 विश्व कप 2024 से पाकिस्तान हो सकता है बाहर :-
T20 World Cup 2024 पाकिस्तान की टीम जब इस छोटे से लक्ष्य को बनाने के लिए आई तो उनकी शुरुआत काफी शानदार पूर्वक रही। इस मुकाबले में पाकिस्तान की पारी की शुरुआत करने के लिए कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान आए। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आउट किया।
उनके आउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान की बड़ी साझेदारी ही नहीं पनपने दी। जब पाकिस्तान का स्कोर 57 रन था तो अक्षर पटेल ने उस्मान खान को आउट कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान की टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते ही चले गए। और इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आखिरी गेंद तक चला गया।
इस मुकाबले के आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रनों की जरुरत थी। और भारत की तरफ से इस ओवर को अर्शदीप डालने के लिए आए। अर्शदीप ने इन 18 रनों को पाकिस्तान की टीम पर बनाने ही नहीं दिया। इस तरह से भारत ने यह मैच 6 रनों से जीत लिया। यह पाकिस्तान की लगातार दो मुकाबलों में दूसरी हार थी। अब पाकिस्तान पर इस टी 20 विश्व कप 2024 में से ग्रुप चरण में से ही बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।
1 Comment
Pingback: French Open 2024: फ्रेंच ओपन 2024 जीत कर कार्लोस अल्काराज ने रचा इतिहास, फाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया