USA vs SA, T20 WORLD CUP 2024: T20 WORLD CUP 2024 में सुपर-8 के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका को 18 रनों से हरा दिया है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपने 4 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। इसके जवाब में जब अमेरिका की टीम इन रनों को बनाने के लिए मैदान पर उतरी तो वह 6 विकेट के नुकसान पर केवल 176 रन ही बना सकी।

T20 WORLD CUP 2024 इस अहम मुकाबले में अमेरिका के लिए उनके विकेटकीपर बल्लेबाज एंड्रीज गौस ने 80 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा हरमीत सिंह ने भी इस मुकाबले में 38 रन बनाए। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के लिए उनके तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा केशव महाराज , एनरिक नॉर्टजे और तबरेज शम्सी ने भी अमेरिका के एक – एक बल्लेबाज को आउट किया।
T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में जब अफ्रीका के द्वारा दिए गए 195 रनों के लक्ष्य को बनाने के लिए अमेरिका की टीम आई तो उनकी पारी की शुरुआत भी ठीक रही। इस मुकाबले में अमेरिका को 33 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा। अमेरिका को यह पहला झटका स्टीवन टेलर के रूप में लगा। उनको अफ्रीकी तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने 24 रन के स्कोर पर आउट किया। स्टीवन टेलर ने 14 गेंद खेलकर इन 24 रनों को बनाया।

T20 WORLD CUP 2024 वहीं इसके बाद जब अमेरिका का स्कोर 52 रन था तो उनको रबाडा ने दूसरा झटका दे दिया। अमेरिका को दूसरा झटका नितीश कुमार के रूप में लगा। नितीश कुमार इस मुकाबले में केवल 8 रन के स्कोर पर ही आउट हो गए। इसके थोड़ी देर बाद ही अमेरिका के कप्तान आरोन जोन्स को भी अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने आउट कर दिया। इस मुकाबले में कप्तान आरोन जोन्स अपना खता भी नहीं खोल सके।
T20 WORLD CUP 2024 इसके थोड़ी देर बाद ही अमेरिका के बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज कोरी एंडरसन भी केवल 12 रन के स्कोर पर ही चलते बने। इसके बाद अमेरिका के बल्लेबाज शायन जहांगीर भी केवल 3 रन बनाकर ही आउट हो गए। उनको अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी ने आउट किया। तभी इसके बाद एंड्रीज गौस और हरमीत सिंह ने अमेरिका की पारी को सँभालते हुए आगे बढ़ाया लेकिन अमेरिका को जीत नहीं दिला पाए।

इसके बाद इस मुकाबले में बाएं हाथ के अमेरिकी बल्लेबाज हरमीत सिंह 38 रन बनाकर आउट हो गए। हरमीत सिंह ने 22 गेंद खेलकर इन 38 रनों को बनाया। जबकि दूसरे छोर पर एंड्रीज गौस अंत तक टिके रहे। उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाने की खूब कोशिश की पर उसमें सफल नहीं हो सके। इस मुकाबले में एंड्रीज गौस ने 47 गेंद खेलकर नाबाद 80 रनों की पारी खेली।
T20 WORLD CUP 2024 ऐसी रही साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी :-
T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में अमेरिका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तभी तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इस मुकाबले में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 194 रन बनाए। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के कप्तान मार्कराम ने भी अपनी टीम के लिए 46 रनों की पारी खेली। इसके अलावा इस मुकाबले में हेनरिक क्लासेन ने भी अफ्रीकी टीम के लिए 22 गेंद पर 36 रनों की पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स ने भी अपनी टीम के लिए 16 गेंद पर 20 रनों की पारी खेलकर अंत तक नाबाद रहे। इस मुकाबले में अमेरिका के लिए गेंदबाज सौरभ नेत्रावलकर और हरमीत सिंह सबसे सफल रहे। उन्होंने इस मुकाबले में दो – दो अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट किया।
ये भी पढ़ें: Lionel Messi ने Neymar Jr की अनुपस्थिति को बताया शर्मनाक, ब्राजील की तारीफ में भी पढ़े कसीदे
1 Comment
Pingback: IND W vs SA W: भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका महिला टीम को 4 रन से हराकर किया सीरीज पर कब्जा - Sports Digest - Hindi