SA vs AFG, T20 WORLD CUP 2024: T20 WORLD CUP 2024 में पहला सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमों के बीच खेला जाने वाला है। यह मुकाबला 27 जून को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 27 जून को सुबह 6 बजे से खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम तीसरी बार इस टी 20 विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी।

T20 WORLD CUP 2024 इसके अलावा अफगानिस्तान की टीम ने पहली बार ही टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। इन दोनों ही टीमों में से जो भी टीम इस सेमीफाइनल के मुकाबले को जीतेगी वह इतिहास रच देगी। क्यूंकि इन दोनों ही टीमों में से किसी भी टीम ने अभी तक भी टी 20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला नहीं खेला है। आइए जानते है कि इस पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।

T20 WORLD CUP 2024 पिच रिपोर्ट :-
T20 WORLD CUP 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमों के बीच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाने वाला है। अब यदि इस ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां की पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है।

इस मैदान पर अभी तक टी 20 विश्व कप 2024 में कुल 4 मुकाबले खेले गए है। लेकिन इन 4 खेले गए मुकाबलों में से सिर्फ एक मैच में ही किसी टीम ने 200 रन का आंकड़ा पार किया है। जिस मुकाबले में यहां पर 200 रनों का आंकड़ा पार हुआ था वह श्रीलंका और नीदरलैंड की टीमों के बीच खेला गया था।
T20 WORLD CUP 2024 साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमों का प्रदर्शन :-
T20 WORLD CUP 2024 इस बार टी 20 विश्व कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है। इस बार टी 20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की टीम की कप्तानी एडन माक्ररम कर रहे है। उनकी कप्तानी में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अभी तक अपने सभी 7 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं तीसरी बार टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है।

T20 WORLD CUP 2024 वहीं दूसरी तरफ इस बार अफगानिस्तान की टीम की कप्तानी राशिद खान कर रहे है। तभी तो इस बार राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम ने ग्रुप स्टेज में ही काफी मजबूत दिख रही न्यूजीलैंड की टीम को हराया था और सुपर 8 के लिए क्वालीफाई किया था। इसी के साथ सुपर 8 राउंड में अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीम को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। इसी बीच अफगानिस्तान की टीम पहली बार टी 20 विश्व कप का सेमीफाइनल का मुकाबला खेलने जा रही है।

आइए जानते है कि इस टी 20 विश्व कप 2024 के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमों की संभावित प्लेइंग 11 क्या रहने वाली है।
T20 WORLD CUP 2024 दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग -11 :-
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11 :- रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11 :- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांगेयालिया खारोटे, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से तो हिसाब बराबर, अब क्या टीम इंडिया ले पाएगी इस टीम से पुरानी हार का बदला ?
1 Comment
Pingback: IND vs ENG, T20 WORLD CUP 2024: सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए अंपायर्स का ऐलान, भारत-इंग्लैंड मैच के लिए यह करेंगे अंपाय