IND vs ENG, T20 WORLD CUP 2024: T20 WORLD CUP 2024 अब समाप्त होने की कगार पर है। क्यूंकि इस मेगा टूर्नामेंट में अब सुपर 8 के सभी मुकाबले समाप्त हो चुके है। और इस मेगा टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए सभी 4 टीमें भी तय हो गई है। इन सेमीफाइनल की टीमों में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम के अलावा भारत की टीम , अफगानिस्तान की टीम और दक्षिण अफ्रीका की टीम शामिल है।
T20 WORLD CUP 2024 इस टी 20 विश्व कप 2024 के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले एक ही दिन होने है। ये दोनों ही सेमीफाइनल मुकाबले 27 जून को ही खेले जाएंगे। इन दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों में से पहला सेमीफाइनल मुकाबला अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच त्रिनिदाद और टोबैगो के तारौबा में ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा।
इसके अलावा इस टी 20 विश्व कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के बीच गयान के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा।
तभी तो अब आईसीसी ने इन दोनों ही सेमीफाइनल मुकाबलों से पहले मैच अंपायर्स की भी घोषणा कर दी है।
T20 WORLD CUP 2024 साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान मैच के अंपायर्स:-
T20 WORLD CUP 2024 का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमों के बीच खेला जाने वाला है। यह पहला सेमीफाइनल का मुकाबला 27 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से खेला जाने वाला है। टी 20 विश्व कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला त्रिनिदाद और टोबैगो के तारौबा में ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा।

T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले के लिए रिचर्ड इलिंगवर्थ और भारत के नितिन मेनन मैदानी अंपायर्स की भूमिका में होंगे। जबकि इस मुकाबले में टीवी अंपायर की भूमिका में रिचर्ड केटलबर्ग को चुना गया है। जबकि इस मुकाबले के लिए चौथे अंपायर के लिए एहसान रजा को चुना गया है। इस मुकाबले में मैच रेफरी के लिए रिची रिचर्ड्सन को चुना गया है।

T20 WORLD CUP 2024 भारत बनाम इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच के अंपायर्स :-
T20 WORLD CUP 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम के बीच खेला जाने वाला है। यह दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 27 जून को ही भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। टी 20 विश्व कप 2024 का यह दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा।

T20 WORLD CUP 2024 के इस दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड के क्रिस गफ्फनी और ऑस्ट्रेलिया के रॉडनी टकर को मैदानी अंपायर के तौर पर चुना गया है। जबकि इस मुकाबले में टीवी अंपायर के लिए जोएल विल्सन को चुना गया है। इस मुकाबले के लिए चौथे अंपायर के लिए पॉल रीफेल को चुना गया है। जबकि इस मुकाबले में मैच रेफरी के लिए जेफरी क्रो को चुना गया है।

ये भी पढ़ें: त्रिनिदाद में बल्लेबाज बरसाएंगे आग या बॉलर्स की बोलेगी तूती, देखें ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
1 Comment
Pingback: Rohit Sharma: रोहित शर्मा की फैन हुई ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली, की हिटमैन की बल