T20 World Cup 2024: अभी टी 20 वर्ल्डकप से पहले पाकिस्तान की टीम को आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है। इसके पाकिस्तान के बोर्ड ने पाकिस्तान की टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान बोर्ड ने इन दोनों ही सीरीज के लिए बाबर आज़म को ही पाकितान की टीम का कप्तान नियुक्त किया है।
शायद इस बार टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भी बाबर आजम ही पाकिस्तान की टीम की कप्तानी करते हुए नजर आये। वहीं हम आपको बताना चाहते है कि इस बार पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में आल राउंडर इमाद वसीम की भी वापसु हुई है। क्यूंकि पाकिस्तान के ये दिग्गज ऑलराउंडर इमाद वसीम काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे।
ऑलराउंडर इमाद वसीम के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की भी वापसी हुई है। क्यूंकि जब साल 2023 में वनडे वर्ल्डकप हुआ था तो ये दोनों ही खिलाडी टीम से बाहर थे। तभी से ही इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद आमिर पर लगातार निशाना साध रहे है।
क्यूंकि हम आपको यहाँ पर बता देना चाहते है कि काफी समय से इमाद वसीम और बाबर आजम के बीच सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। अब इन सब को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें इस वीडियो में इन दोनों ही खिलाडियों के बीच किसी बात को लेकर बहस बाजी होती नजर आ रही है। लेकिन जैसे ही यह वीडियो सामने आया तो तभी इमाद वसीम ने यह साफ किया है कि उनका और कप्तान बाबर आज़म का रिश्ता काफी अच्छा है। और उन दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है।
What happened???#BabarAzam𓃵 #PakistanCricket #Cricket pic.twitter.com/caIkxZKxum
— Urooj Jawed🇵🇰 (@uroojjawed12) May 6, 2024
क्यूंकि पिछले ही साल में इमाद वसीम ने ही बाबर आज़म की स्ट्राइक रेट को लेकर बोला था। क्यूंकि इमाद ने ही अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि बाबर आज़म ने कभी भी बड़े मुकाबले में पाकितान के लिए रन नहीं बनाये है। इमाद ने बताया कि वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूनामेंट में बाबर आज़म दबाव में आ जाते है। लेकिन हमको यहाँ पर खुद को साबित करना होता है।
Imad wasim.. Hum teeno boht achy dost hen 🤡#PakistanCricket #Cricket #BabarAzam pic.twitter.com/wR1fs01MLO
— Urooj Jawed🇵🇰 (@uroojjawed12) May 4, 2024
मुझे जहाँ तक याद है बाबर आज़म ने साल 2019 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। उसके बाद से ही बाबर टीम को किसी बड़े मैच में जीत नहीं दिला सके है। क्यूँकि जहाँ तक मुझे याद है बाबर आज़म की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। क्यूंकि इस बार वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम अपना सेमीफाइनल तक का सफर भी तय नहीं कर पाई थी।
पिछले साल बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन वनडे वर्ल्ड कप में निराशाजनक रहा था। वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल तक का सफर भी तय नहीं कर सकी थी।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर राजीव शुक्ला ने कही ये बड़ी बात