चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर राजीव शुक्ला ने कही ये बड़ी बात
दूसरी तरफ भारतीय टीम के मैच को लेकर पाकिस्तान ने लाहौर में कराने की बात कर रहा है। लेकिन अभी तक इस बात का फैसला नहीं हो पाया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जाएगी या फिर नहीं।

अगले साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पड़ोसी देश पाकिस्तान में होने वाला है। इस दौरान दुनिया की 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन को लेकर पीसीबी ने लाहौर, रावलपिंडी और कराची के मैदानों को चुना है। इसके साथ ही काम करने के लिए ही होगा। दूसरी तरफ भारतीय टीम के मैच को लेकर पाकिस्तान ने लाहौर में कराने की बात कर रहा है। लेकिन अभी तक इस बात का फैसला नहीं हो पाया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जाएगी या फिर नहीं। अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर अंतिम फैसला कौन लेगा। इसी बात कर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एक बड़ा बयान दिया है।
भारत सरकार पर सबकुछ निर्भर- राजीव शुक्ला
भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने के सवाल पर राजीव शुक्ला ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के मामले में भारत सरकार हम से जैसा कहेगी, वैसा किया जाएगा। जब भारत सरकार अनुमति देती है तभी हम अपनी टीम भेजते हैं उस मामले में हम भारत सरकार के निर्णय के हिसाब से जाएंगे। टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने पर आखिरी फैसला भारत सरकार ही करेगी।
#WATCH दिल्ली: अगले साल पाकिस्तान में आयोजित होने वाली चैंपियन ट्रॉफी पर BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, “चैंपियन ट्रॉफी के मामले में भारत सरकार हमें जैसे कहेगी, वैसे किया जाएगा। जब भारत सरकार अनुमति देती है तभी हम अपनी टीम भेजते हैं। उस मामले में हम भारत सरकार के निर्णय के… pic.twitter.com/jmmVoVvQKK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2024
मौजूदा वक्त में भारत-पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं। बता दें टीम इंडिया ने साल 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरान नहीं किया है। अगर बात करें पिछले साल हुए एशिया कप की तो इसमें भारतीय टीम हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं गई थी। उस वक्त एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान ही कर रहा था। इसके समाधान के लिए हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाया गया था। तब भारतीय टीम के सभी मैच श्रीलंका में ही हुए थे। हांलाकि पाकिस्तान की टीम वनडे विश्वकप 2023 में हिस्सा लेने के लिए भारत आई थीं।