टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सुनील गावस्कर की चुनी प्लेइंग XI ने ओपनिंग जोड़ी और मिडिल ऑर्डर को लेकर नई बहस छेड़ दी है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम के ऐलान के बाद पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपनी पसंद की बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी। खास बात यह रही कि उन्होंने स्क्वाड में शामिल होने के बावजूद ईशान किशन और रिंकू सिंह को प्लेइंग XI में जगह नहीं दी। गावस्कर का यह चयन अनुभव, संतुलन और मौजूदा फॉर्म पर आधारित माना जा रहा है।
स्क्वाड ऐलान के बाद बदली तस्वीर
भारतीय टीम का ऐलान 20 दिसंबर को हुआ था, जिसमें शुभमन गिल और जितेश शर्मा को बाहर रखा गया। शुभमन गिल की जगह अक्षर पटेल को उप कप्तान बनाया गया, जबकि जितेश शर्मा की जगह ईशान किशन को दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुना गया। वहीं, रिंकू सिंह को निचले क्रम में तेज रन बनाने के विकल्प के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया गया।
गावस्कर की प्लेइंग XI में ओपनिंग जोड़ी
गावस्कर ने ओपनिंग के लिए अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पर भरोसा जताया। उनका मानना है कि ये दोनों खिलाड़ी पॉवरप्ले में आक्रामक शुरुआत दे सकते हैं और टीम को तेज लय में ला सकते हैं।
मिडिल ऑर्डर और ऑलराउंड संतुलन
मिडिल ऑर्डर में गावस्कर ने तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे को शामिल किया। यह संयोजन बल्लेबाजी की गहराई के साथ गेंदबाजी में भी विकल्प देता है, जो टी20 फॉर्मेट में बेहद जरूरी है।
गेंदबाजी आक्रमण पर पूरा भरोसा
तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को चुना गया। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला। यह चारों मिलकर किसी भी परिस्थिति में विपक्षी बल्लेबाजी पर दबाव बना सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए गावस्कर की बेस्ट प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (उप कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर)।
गावस्कर की प्लेइंग XI साफ संकेत देती है कि बड़े टूर्नामेंट में अनुभव, लचीलापन और ऑलराउंड क्षमता को प्राथमिकता दी गई है। ईशान किशन और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों का बाहर होना चर्चा का विषय है, लेकिन चुनी गई टीम संतुलन के लिहाज से मजबूत नजर आती है।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।







