IND vs ENG T20 World Cup 2024 Match Report
IND vs ENG: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने 68 रनों जीत हासिल की। भारतीय आलराउंडर अक्षर पटेल (7 गेंदों पर 10 रन और 3/23) को उनके शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए, जिसमें रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर 57 रनों और सूर्यकुमार यादव की 36 गेंदों पर 47 रनों की शानदार पारियों का सबसे बड़ा योगदान रहा।

इस मैच में इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। हालांकि, उन्होंने 37 रन खर्च किए। उनके अलावा, आदिल रशीद, रीस टॉप्ली, जोफ्रा आर्चर और सैम करन को 1-1 सफलता मिली।
IND vs ENG: 172 रनों का टारगेट चेज करते हुए रन पर ही आलआउट हो गई इंग्लैंड

172 रनों का टारगेट चेज करने उतरी इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवरों में 103 के स्कोर पर ही आलआउट हो गई और उसे 24 रनों से हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का सफर यहीं समाप्त हो गया, जबकि भारतीय टीम ने फाइनल में क्वालीफाई कर लिया।
भारतीय गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी

भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवरों में मात्र 19 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए। अक्षर पटेल ने भी इस मैच में अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवरों में 23 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा, जसप्रीत बुमराह को 2 सफलता मिली।
सेमीफाइनल में भारत और दक्षिण अफ्रीका का होगा आमना-सामना

भारतीय टीम ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में क्वालीफाई कर लिया है। फाइनल मुकाबले में उनका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा, जिन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। बता दें कि, भारतीय टीम तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने जा रही है।
1 Comment
Pingback: Lanka Premier League 2024: इम्पैक्ट प्लेयर के बाद आया नया नियम 'पावर ब्लास्ट ओवर, लंका प्रीमियर लीग 2024 में लागू हो