Most Wickets in T20 World Cup 2024
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने बारबाडोस में खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब पर कब्जा किया। इस टूर्नामेंट में गेंदबाजों की और से शानदार प्रदर्शन किया। इसीलिए, यदि सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की टॉप 5 की सूची देखी जाए तो उसमें शामिल सभी गेंदबाजों की टीम ने फाइनल या सेमीफाइनल तक का सफर जरुर तय किया।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी पहले स्थान पर हैं। हालाँकि, उनकी टीम सेमीफाइनल मुकाबले में बुरी तरह से हारने के चलते फाइनल तक नहीं पहुँच सकी, लेकिन उन्हें गोल्डन बॉल अवार्ड जरुर मिला। इसी के साथ, आइये जानते हैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 5 गेंदबाज कौन कौन हैं?
ये हैं टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज | Most Wickets in T20 World Cup 2024
5. राशिद खान (अफगानिस्तान) – 14 विकेट

अपनी फिरकी से बल्लेबाजों के होश उड़ाने वाले अफगानिस्तान के धाकड़ गेंदबाज राशिद खान ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और अपनी कप्तानी में टीम को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंचाया। राशिद खान ने टूर्नामेंट की 8 मैचों में 12.79 की औसत से कुल 14 विकेट अपने नाम किए हैं।
4. एनरिक नॉर्किया (दक्षिण अफ्रीका) – 14 विकेट

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी की और अपनी टीम को फाइनल तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। नॉर्किया ने इस टूर्नामेंट में 9 मैचों में 13.40 की औसत से 15 विकेट चटकाए।
3. जसप्रीत बुमराह (भारत) – 15 विकेट

दुनिया के सबसे टॉप के गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने और उन्हें चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 8 मैचों में 8.27 की औसत से कुल 15 विकेट अपने नाम किए हैं।
2. अर्शदीप सिंह (भारत) – 17 विकेट

भारतीय टीम के उभरते हुए युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने वर्ल्ड कप के दौरान भारत के लिए लगभग सभी मैचो में विकेट चटकाए हैं। अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 8 मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 12.65 की औसत से कुल 17 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने भारत को फाइनल में पहुँचाने और उन्हें चैम्पियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
1. फजलहक फारुकी (अफगानिस्तान) – 17 विकेट

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर अफगानिस्तान के गेंदबाज फजलहक फारुकी का नाम है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी की, जिसके चलते अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। फारूकी ने इस टूर्नामेंट में 8 पारियों में 9.41 की औसत से 17 विकेट अपने नाम किए।
Most Wickets in T20 World Cup 2024
1 Comment
Pingback: T20 World Cup 2024: जानिए कौन है टीम इंडिया के वो 5 सितारे जिनके बिना भारत नहीं बन पाता टी 20 चैंपियन ? - Sports Digest - Hindi