T20 World Cup 2024: भारत ने टी 20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत में कुछ भारतीय खिलाड़ियों का काफी अहम योगदान रहा है। इस बार भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और साथ ही साथ गेंदबाजों ने भी सबसे बड़ा रोल निभाया है।

T20 World Cup 2024 यदि इस बार भारतीय गेंदबाज अपनी सही लय नहीं पकड़ते तो हम इस विश्व कप को नहीं जीत पाते। तभी तो हम कह सकते है कि इस बार भारत को चैंपियन बनाने में भारतीय गेंदबाजों का सबसे बड़ा रोल रहा है। भारत के इन सभी गेंदबजों ने अपने इस प्रदर्शन से सभी को काफी हैरान कर दिया है। चलिए जानते है वो कौन से 5 खिलाड़ी है जिनके बिना भारतीय टीम इस बार भी चैंपियन नहीं बन पाती।
T20 World Cup 2024 जसप्रीत बुमराह :-

T20 World Cup 2024 में जसप्रीत बुमराह इस पूरे ही टूर्नामेंट में एक अलग ही अंदाज में नजर आए। इस बार टी 20 विश्व कप 2024 में जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया। इस मेगा टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी काफी घातक रूप में दिखाई दी है। क्यूंकि उनकी घातक गेंदबाजी के सामने कोई भी विपक्षी बल्लेबाज नहीं टिक पाया। जसप्रीत बुमराह ने इस टी 20 टूर्नामेंट में 8 मुकाबले खेलकर कुल 15 विकेट लिए है। इस दौरान बुमराह की औसत भी 8 की रही है।
T20 World Cup 2024 अर्शदीप सिंह :-

T20 World Cup 2024में बुमराह के बाद टीम को जीत दिलाने में अगर किसी गेंदबाज का नाम आता है तो वो है अर्शदीप सिंह। इस टी 20 विश्व कप 2024 में अर्शदीप सिंह ने काफी कमाल की गेंदबाजी की है। इस टूर्नामेंट में उन्होंने बुमराह के साथ भारतीय गेंदबजी की कमान संभालते हुए पूरे टूर्नामेंट में कुल 17 विकेट लिए है। इस टूर्नामेंट में उन्होंने बुमराह से भी ज्यादा विकेट लिए है। क्यूंकि बुमराह ने इस टूर्नामेंट में 15 विकेट लिए है।
T20 World Cup 2024 हार्दिक पांड्या :-

T20 World Cup 2024 में बुमराह और अर्शदीप सिंह के बाद टीम को जीत दिलाने में अगर किसी गेंदबाज का नाम आता है तो वो है हार्दिक पांड्या। क्यूंकि हार्दिक पांड्या ने इस टी 20 विश्व कप के टूर्नामेंट में बीच के ओवरों में बड़े ही कमाल की गेंदबाजी की है। इस दौरान उन्होंने किसी भी विपक्षी बल्लेबाज को टीम के ऊपर हावी नहीं होने दिया है। इस टी 20 विश्व कप 2024 के पूरे टूर्नामेंट में हार्दिक ने टोटल 11 विकेट लिए है।
T20 World Cup 2024 रोहित शर्मा :-

T20 World Cup 2024 गेंदबाजी के बाद अब बात करते है भारतीय टीम की बल्लेबाजी को लेकर तो इस भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बल्लेबाजी से सबसे ज्यादा योगदान दिया है। इस टूर्नामेंट में केवल एक – दो मैचों को ही छोड़कर उन्होंने अपनी टीम को काफी जोरदार शुरुआत दिलाई। वहीं इस पूरे टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए है। और इस पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी वो दूसरे पायदान पर रहे है।
T20 World Cup 2024 विराट कोहली :-

T20 World Cup 2024 इस पूरे टी 20 विश्व कप के टूर्नामेंट में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला बिल्कुल शांत रहा था। लेकिन चला तो ऐसे समय पर चला जब भारतीय टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरुरत थी। इस मेगा टूर्नामेंट में विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 24 रन जबकि बांग्लादेश के खिलाफ 37 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं किया था। लेकिन इस टी 20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने 59 गेंद पर 76 रन बनाकर अपनी इस भारतीय टीम को चैंपियन का खिताब दिलाने में काफी बड़ी भूमिका निभाई।
ये भी पढ़ें: 5 गेंदबाज जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट