T20 World Cup में सिर्फ एक ही खिलाड़ी दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड पा सका है।
T20 World Cup Player Of The Tournament Award Winners List: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के हर संस्करण में अच्छा प्रदर्शन करने वाले एक खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड जरूर दिया जाता है। यह गोल्डन बैट (सबसे अधिक रन) या गोल्डन बॉल (सबसे अधिक विकेट) के अवॉर्ड से अलग है। इसके साथ ही साथ, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ी सेमीफाइनलिस्ट, चैंपियन या रनर अप किसी भी टीम का हिस्सा हो सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक सिर्फ दो ही बार सेमीफनालिस्ट टीम के खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड दिया गया है। इसके अलावा, यह अवॉर्ड पाने वाले अन्य सभी खिलाड़ी चैंपियन या रनरअप टीम का हिस्सा रहे हैं।
गौरतलब हो कि, 2007 से लेकर 2022 तक टी20 वर्ल्ड कप के कुल 8 संस्करण खेले जा चुके हैं, जबकि नौवां संस्करण इस साल यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कौन सा खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड जीतेगा, यह तो टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद ही पता चलेगा। इससे पहले आइए T20 World Cup के हर संस्करण में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची पर एक नजर डालते हैं।
T20 World Cup के हर संस्करण में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची
1. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) – टी20 वर्ल्ड कप 2007
पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण यानी 2007 में शानदार प्रदर्शन करके अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। हालांकि, वहाँ पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। उस टूर्नामेंट में अफरीदी ने 12 विकेट चटकाए थे, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।
2. तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका) – टी20 वर्ल्ड कप 2009
श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने टी20 वर्ल्ड कप 2009 में शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। दिलशान ने उस टूर्नामेंट में 7 मैचों में 317 रन बनाए थे और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। हालांकि, फाइनल में श्रीलंका को पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन दिलशान को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।
3. केविन पीटरसन (इंग्लैंड) – टी20 वर्ल्ड कप 2010
इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन ने टी20 वर्ल्ड कप 2010 में अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की थी। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 6 मैचों में 248 रन बनाए थे और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर थे। टी20 वर्ल्ड कप 2010 में पीटरसन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था
4. शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया) – टी20 वर्ल्ड कप 2012
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने टी20 वर्ल्ड कप 2012 में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनोज विभागों में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने उस टूर्नामेंट में बल्ले से 249 रन बनाए थे, जबकि गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट भी चटकाए थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को उस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन शेन वॉटसन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड दिया गया था।
5. विराट कोहली (भारत) – टी20 वर्ल्ड कप 2014
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली बांग्लादेश के आयोजित हुए T20 World Cup 2014 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 6 मैचों में 106.33 की औसत और 129.14 की स्ट्राइक रेट से 319 रन बनाए थे। भारत को उस टूर्नामेंट के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।
6. विराट कोहली (भारत) – टी20 वर्ल्ड कप 2016
भारत के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2016 में बांग्लादेश के तमीम इकबाल (295 रन) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 5 मैचों में 136.50 की औसत और 146.77 की औसत से 273 रन बनाए थे। कोहली की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मेजबान भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन वहां उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।
7. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) – टी20 वर्ल्ड कप 2021
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने T20 World Cup 2022 में अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 7 मैचों में 3 अर्धशतकों की मदद से 289 रन बनाए थे, जिसमें 89* रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी शामिल थी। वॉर्नर के इस प्रदर्शन के चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2021 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड मिला था।
8. सैम करन (इंग्लैंड) – टी20 वर्ल्ड कप 2022
इंग्लैंड के बॉलिंग ऑलराउंडर सैम करन ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 6 मैचों में 11.38 की औसत और 10.46 की स्ट्राइक रेट से कुल 13 विकेट चटकाए थे और मात्र 6.52 की इकोनॉमी से रन खर्च किए थे। करन उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज थे। T20 World Cup 2022 में उनके शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड दिया गया था।