Monday, July 7

AUS vs AFG, T20 worldcup 2024:- T20 worldcup 2024 के सुपर 8 में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है। वहीं इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराकर टी 20 विश्व कप में बड़ा उलटफेर कर दिया है। वहीं अभी तक खेले गए मुकाबलों में अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार ही हराया है।

T20 worldcup 2024 इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। इसके जवाब में जब ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टारगेट को बनाने के लिए आई तो वह केवल 127 रनों पर ही पूरी की पूरी टीम आल आउट हो गई थी। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 59 रनों की पारी ग्लेन मैक्सवैल ने खेली।

image source : X

T20 worldcup 2024 उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज इस मुकाबले में 15 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। वहीं इस मुकाबले में अफगानिस्तान की जीत के हीरो रहे गुलबदीन नायब और नवीन उल हक। क्यूंकि गुलबदीन नायब ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की 4 विकेट लेकर उनको पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। उनके अलावा नवीन उल हक ने भी इस मुकाबले में 3 विकेट लिए। इसके अल्वा इस मुकाबले में मोहम्मद नबी,राशिद खान और अजमतुल्लाह को भी -एक एक विकेट मिला।

T20 worldcup 2024 इसके अलावा जब 149 रनों के लक्ष्य को बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम मैदान पर उतरी तो इस मुकाबले में नवीन उल हक ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर ट्रेविस हेड को आउट कर दिया। इस मुकाबले में हेड अपना खाता तक भी नहीं खोल सके। इसके बाद मोहम्मद नबी ने डेविड वार्नर को केवल 3 रन के स्कोर पर ही आउट कर दिया।

image source : X

उनके बाद नवीन उल हक ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श को आउट कर दिया। मिचेल मार्श इस मुकाबले में केवल 12 रन ही बना सके। ऑस्ट्रेलिया की पारी के एक छोर को ग्लेन मैक्सवैल ने सँभालते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। लेकिन दूसरे छोर से उनको कोई भी सहायता नहीं मिली। तभी तो ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले को 21 रनों से हार गई।

image source : X

इस मुकाबले जब ऑस्ट्रेलिया की टीम 106 रन के स्कोर पर थी तो तभी उनको गुलबदीन ने एक बड़ा झटका लगा दिया। उन्होंने यह बड़ा झटका ग्लेन मैक्सवेल को आउट करके दिया। ग्लेन मैक्सवैल ने इस मुकाबले में 41 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 59 रनों की पारी खेली। इसके अलावा स्टोयनिस को भी 11 रन के स्कोर पर गुलबदीन ने अपना शिकार बनाया।

T20 worldcup 2024 ऐसी रही अफगानिस्तान की बल्लेबाजी :-

T20 worldcup 2024 इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले का फैसला किया। वहीं टॉस को हारकर इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। इस मुकाबले में अफगानिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने काफी अच्छी शुरुआत दिलाई।

रहमानुल्लाह गुरबाज ने 60 और इब्राहिम जारदान ने 51 रनों की पारी खेली। वहीं इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने शानदार हैट्रिक लगाई। वहीं इस टूर्नामेंट में पैट कमिंग की लगातार दो मैचों में यह दूसरी हैट्रिक है। इसके अलावा इस मुकाबले में एडम जम्पा ने भी 2 विकेट चटकाए। जबकि मार्कस स्टोयनिस को भी इस मुकाबले में एक सफलता मिली।

ये भी पढ़ें: टी 20 विश्व कप 2024 में दूसरा मैच जीतकर भारत ने किया सेमीफाइनल का टिकट पक्का, बांग्लादेश को 50 रन से चटाई धूल

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version