भारतीय टीम के लिहाज से जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। दरअसल, इंडिया के इस दिग्गज गेंदबाज के लिए माना जा रहा है कि वो आयरलैंड दौरे में टीम का हिस्सा बन सकते हैं। बता दें, बुमराह पिछले कुछ सालों से पीठ की चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर हैं। जिसके बाद उन्होंने अपना ट्रीटमेंट करवाया और हाल में ही न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी भी कराई थी। यही कारण रहा है कि वो टी-20 विश्व कप, आईपीएल और डब्ल्यूटीसी 2023 जैसे अहम कप में अपना जलवा नहीं बिखेर पाए थे। फिलहाल अब राहत भरी खबर ये है कि वो आयरलैंड दौरे में टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
यदि आयरलैंड दौरे में सचमुच बुमराह तीन टी-20 मैचों में वापसी करते हैं तो ऐसे में आगे के लिए उनकी स्थिति साफ हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ये पता लग रहा है कि वर्तमान समय में बुमराह अपनी शानदार लय में हैं। आयरलैंड सीरीज के दौरान उन्हें लंबे वक्त बाद मैदान में वक्त गुजारने का समय मिलेगा। बता दें, जसप्रीत बुमराह वीवीएस लक्ष्मण व मेडिकल डिपार्टमेंट की देख रेख में है।
Jasprit Bumrah is making good progress & could well be at his peak fitness when he returns in August-September. [News18] pic.twitter.com/jRGejiVFIM
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 18, 2023
बुमराह को लेकर गंभीर मैनेजमेंट
मेडिकल विभाग के प्रमुख नितिन पटेल भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर काफी गंभीर हैं और उनकी पीठ की चोट सही करने के लिए कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट बुमराह को लेकर किसी भी प्रकार की जल्दबाजी व रिस्क लेने के मूड में नहीं हैं। बुमहार भारत के लिए अहम खिलाड़ी हैं। ये ही कारण है कि सब लोग इस साल होने वाले एशिया कप और एकदिवसीय विश्व कप में उनकी मौजूदगी चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: जानिए एशिया कप के बाद अब विश्व कप में भी क्यों टांग अड़ा रहा है पाकिस्तान?
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।